धनखड़ ने दी महावीर जयंती की शुभकामनाएं
20-Apr-2024 10:59 PM 7441
नई दिल्ली 20 अप्रैल (संवाददाता) उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने देशवासियों को महावीर जयंती की शुभकामनाएं दी है। उपराष्ट्रपति सचिवालय ने शनिवार को यहां बताया कि महावीर जयंती की पूर्व संध्या पर श्री धनखड़ ने देशवासियों के नाम एक संदेश जारी किया है और महावीर जयंती की शुभकामनाएं दी है। श्री धनखड़ ने कहा, “ महावीर जयंती के शुभ अवसर पर सभी नागरिकों को मेरी हार्दिक शुभकामनाएँ।” उन्होंने कहा कि अहिंसा, करुणा और कर्तव्यपरायणता पर आधारित भगवान महावीर के संदेश की प्रासंगिकता शाश्वत है। उनके उपदेश सामंजस्य एवं शांतिपूर्ण अस्तित्व का मार्ग प्रशस्त करते हैं। सम्यक दर्शन, सम्यक ज्ञान और सम्यक चरित्र के त्रिरत्न पर आधारित उनकी शिक्षाएँ विश्व भर के लोगों के लिए एक प्रेरणापुंज हैं। उपराष्ट्रपति ने कहा, “महावीर जयंती के पावन अवसर पर आज हम उनके महान आदर्शों के प्रति प्रतिबद्ध हों और स्वयं को पुनः मानवता की सेवा के लिए समर्पित करने का संकल्प करें।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^