16-Jun-2024 09:20 PM
6553
नयी दिल्ली 16 जून (संवाददाता) उपराष्ट्रपति एवं राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने रविवार को संसद भवन परिसर में नवनिर्मित प्रेरणा स्थल का उद्घाटन किया।
इस अवसर पर लोकसभा के निवर्तमान अध्यक्ष ओम बिरला, राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश , केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू, अश्विनी वैष्णव, अर्जुन मेघवाल और एल. मुरूगन उपस्थित रहे ।
उद्घाटन के बाद श्री धनखड ने कहा कि यह स्थल बहुत प्रेरणादायक है। उन्होंने कहा कि
सभी महान नेताओं को एक साथ देखना सुखद अनुभूति है।
श्री बिरला ने कहा कि प्रेरणा स्थल भविष्य की पीढियों को प्रेरणा देगा।
प्रेरणा स्थल को इस तरीके से विकसित किया गया है कि संसद भवन परिसर में आगन्तुक सरलता से महान नेताओं और स्वतंत्रता सेनानियों की प्रतिमाएं एक स्थान पर ही देख सकें। आगन्तुकों को इनके बारे में विस्तृत जानकारी देने के लिए आधुनिक तकनीक का प्रयोग किया गया है।
सभी नेताओं ने महान नेताओं और स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि भी अर्पित की।...////...