धार जिला दंडाधिकारी द्वारा भोज चिकित्सालय का विस्तृत निरीक्षण किया गया
11-Nov-2021 04:01 PM 7531
धार से श्वेता सोनी की रिपोर्ट धार जिला दंडाधिकारी डॉक्टर पंकज जैन के नेतृत्व में अपर कलेक्टर डॉक्टर सलोनी सीडाना, एसडीएम व नगर पालिका सीएमओ नेहा शिवहरे ने जिला चिकित्सालय धार का विस्तृत निरीक्षण किया निरीक्षण पश्चात चीफ इंजीनियर एन एच एम भोपाल से संजय नेमा, असिस्टेंट इंजीनियर डीके जैन, नगर पालिका प्रशासक, पीडब्ल्यूडी से भास्कर मालवीय, पीआईयू से एग्जीक्यूटिव इंजीनियर सतीश शर्मा, सीएमएचओ डॉ जितेंद्र चौधरी, सिविल सर्जन आर एम ओ मालवीय उपस्थित थे निरीक्षण में जिला दंडाधिकारी के निर्देशानुसार ट्रामा सेंटर पर एमसीएच विंदकार्ड का निर्माण किया जावेगा जिसके लिए जिला अस्पताल के झज्जर भवन स्थान पर नवीन भवन का निर्माण किया जाएगा अस्पताल की 10 लाइन का निरीक्षण कर उन्हें भी दुरुस्त किया जाएगा जिला अस्पताल में राकेश पुराने अनुपयोगी वाहन एवं उपकरणों के निष्पादन हेतु निर्देशित किया जिला दंडाधिकारी डॉक्टर पंकज जैन कहां की इमरजेंसी में मरीज यहां इसकी पूरी व्यवस्था होनी चाहिए नया चाहता हूं ताकि लोगों को कोई परेशानी का सामना ना करना पड़े ड्रेनेज के लिए व्यवस्था व्यवस्थित हो सेप्टिक टैंक का पानी सीवरेज में जाना चाहिए पूरी व्यवस्था रहे ड्रेनेज चोक हो रही है गड्ढों में कंक्रीट और कचरा भरा हुआ रहने से ड्रेनेज चौक हो रही है संबंधित व्यवस्था के लिए सीवरेज इंजीनियर से कहा एसडीएम व नगर पालिका सीएमओ नेहा शिवहरे ने सीवरेज इंजीनियर से कहा कि हो सकता है बैलेंस बनाते समय ब्लॉक लगे हो और संबंधित व्यक्ति लॉक लगा कर ब्लॉकेज खोलना भूल गया हो उसे चेक करो संबंधित व्यक्ति ने कहा कि हम फाल्ट देखकर उसे व्यवस्थित करवाएंगे। inspection..///..dhar-district-magistrate-did-a-detailed-inspection-of-bhoj-hospital-327580
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^