धर्मशाला क्रिकेट मैदान में भारत की पहली हाईब्रिड पिच स्थापित
07-May-2024 06:10 PM 3228
धर्मशाला, 07 मई (संवाददाता) हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में स्थित अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में भारत की पहली हाईब्रिड पिच स्थापित की गयी है। भारत की पहली एस.आई.एस. ग्रास हाईब्रिड पिच का अनावरण सोमवार को आईपीएल के चेयरमैन अरुण धूमल और इंगलैंड के पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर एवं एसआईएस के अंतररार्ष्ट्रीय निदेशक पाल टेलर ने किया। इस अवसर पर अरुण धूमल ने कहा कि बीसीसीआई हर साल करीब अढ़ाई हजार मैच करवा रही है, लेकिन हम भी सिर्फ मुख्य विकेट पर ही ध्यान दे पाते हैं और अभ्यास विकेट व आसपास की विकेट पर ध्यान नहीं दे पाते। ऐसे में पांच प्रतिशत फाइवर का प्रयोग करके क्वॉल्टी ग्रास के साथ हाईब्रिड पिच स्थापित की गई है। जिसके अच्छे परिणाम सामने आए हैं। अभी क्रिकेट का प्रेशर और बढ़ेगा। महिला इवेंट भी बढ़ेंगे। उसी दिशा में एचपीसीए ने अपना यह कदम उठाया है। उन्होंने बताया कि इसे नेचुरल घास के साथ सिंथेटिक घास को मिक्स करके तैयार किया गया है। यह भारत की पहली हाईब्रिड पिच है। धर्मशाला में बहुत अधिक बारिश होती है, ऐसे में बारिश का पिचों पर भी बहुत अधिक प्रभाव पड़ता है, लेकिन एचपीसीए की ओर से अब सब एयर सिस्टम भी स्थापित किया गया है, जिससे बारिश के बाद 10 से 15 मिनट में मैदान सुखा दिया जाएगा।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^