15-Mar-2022 10:31 PM
1646
नयी दिल्ली, 15 मार्च (AGENCY) भारतीय कुश्ती के भीष्म पितामह गुरु हनुमान की 122वीं जयंती मंगलवार को धूमधाम से मनाई गयी।
गुरु हनुमान अखाड़े शक्ति नगर के संचालक महासिंह राव ने बताया कि गुरु हनुमान के अंतर्राष्ट्रीय और राष्ट्रीय शिष्यों ने इस अवसर पर प्रतिज्ञा ली कि गुरु जी मार्गदर्शन पर चलकर ओलम्पिक में पदक जीतेंगे। सुबह अखाड़े में हवन का आयोजन किया गया और उसके बाद पूरे दिन भर देशी घी के भंडारे के प्रसाद का वितरण किया गया ।
गुरु हनुमान के परम शिष्य महाबली सतपाल, द्रोणाचार्य अवार्डी राज सिंह, जगमिंदर सिंह , महासिंह राव, अर्जुन अवार्डी और ओलम्पियन पहलवान राजीव तोमर, अर्जुन अवार्डी वीरेंदर सिंह उर्फ़ गूंगा पहलवान, अंतर्राष्ट्रीय पहलवान सुच्चा सिंह, भारत केसरी नवीन मोर, नासिर, संजय, दिलबाग सिंह, चांद राम, रमेश मोर, इंद्र सिंह, नन्द किशोर सोनी और अन्य पहलवानों ने गुरुजी को श्रद्धांजलि अर्पित की।...////...