30-Aug-2023 02:34 PM
8662
भोपाल, 30 अगस्त (संवाददाता) मध्यप्रदेश के दमोह जिले से जुड़ी एक सोशल मीडिया पाेस्ट पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह के खिलाफ दर्ज हुई प्राथमिकी को लेकर भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष और लोकसभा सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने आज कहा कि श्री सिंह आदतन राजनीतिक अपराधी हैं और सोशल मीडिया प्लेटफाॅर्म एक्स से अनुरोध है कि उनका अकाउंट बंद कर दिया जाए।
श्री शर्मा ने संवाददाताओं से कहा कि श्री सिंह लगातार देश-प्रदेश का वातावरण बिगाड़ने के लिए झूठे विषयों को अपने सोशल मीडिया अकाउंट से प्रसारित करते हैं। यह अपराध की श्रेणी में आता है। वे समाज के वातावरण को बिगाड़ रहे हैं।
उन्होंने कहा कि कुंडेश्वर में जैन मंदिर हर वर्ग की आस्था का केंद्र है, जिसे लेकर श्री सिंह ने झूठ फैलाया। कुछ समय पहले उन्होंने खरगोन की एक मस्जिद से जुड़ा वीडियो प्रसारित किया, जबकि वह किसी और स्थान का था। इस तरह धार्मिक भावनाओं को बिगाड़ना, सामाजिक विद्वेष फैलाना और झूठी बातों को समाज में परोसना, ये आदतन अपराधी की प्रवृत्ति है।
उन्होंने अनुरोध किया कि न्यायालय भी इस संबंध में निर्देशित करें क्योंकि कांग्रेस के पास कोई मुद्दा नहीं है, इसलिए चुनाव में कमलनाथ के इशारे पर श्री सिंह समाज में झूठ परोस कर वातावरण बिगाड़ने का काम करेंगे।...////...