डिजिटल अधिकारों की कीमत के कारण बोली नहीं लगायी : डिज़्नी
14-Jun-2022 10:59 PM 5415
मुंबई, 14 जून (AGENCY) डिज़्नी स्टार ने आईपीएल की 2023-27 साइकिल की नीलामी में डिजिटल अधिकारों के लिये बोली न लगाने की वजह बताते हुए मंगलवार को कहा कि उन्होंने आवश्यक कीमत को देखते हुए डिजिटल अधिकारों के साथ आगे न बढ़ने का फैसला लिया। डिज़्नी स्टार ने 23,575 करोड़ रुपये की बोली लगाकर टीवी प्रसारण अधिकार हासिल किये, जबकि डिजिटल अधिकार वायकॉम18 ने 25,758 करोड़ रुपये में जीते। डिज़्नी स्टार ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा, "हमें इंडियन प्रीमियर लीग के साथ अपने जुड़ाव का विस्तार करके खुशी हो रही है। हम टेलीविजन चैनलों के अपने पोर्टफोलियो में अगले पांच सत्रों में आईपीएल की पेशकश करने के लिए तत्पर हैं। हमने लंबी अवधि के मूल्य पर ध्यान देते हुए अनुशासित बोलियां लगाईं।" कंपनी ने कहा, "हमने डिजिटल पैकेज को सुरक्षित करने के लिए आवश्यक कीमत को देखते हुए डिजिटल अधिकारों के साथ आगे नहीं बढ़ने का फैसला किया। आईपीएल भारत में टेलीविजन चैनलों के हमारे पोर्टफोलियो का एक महत्वपूर्ण घटक है, जो हमें वॉल्ट डिज़्नी कंपनी के शक्तिशाली वैश्विक ब्रांडों और प्रतिष्ठित कहानी कहने के साथ-साथ डिज़्नी स्टार के स्थानीय मूल सामग्री के प्रभावशाली संग्रह को लाखों दर्शकों को दिखाने का एक अविश्वसनीय अवसर प्रदान करता है।" डिज़्नी ने कहा कि वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के भविष्य के अधिकारों सहित अन्य मल्टीप्लेटफार्म क्रिकेट अधिकारों की खोज करेंगे। उल्लेखनीय है कि स्टार ने साल 2017 में 16,347 करोड़ रुपये की बोली के साथ आईपीएल के डिजिटल एवं प्रसारण अधिकार जीते थे।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^