दिलजीत दोसांझ ने बार्डर 2 का टीजर सोशल मीडिया पर शेयर किया
06-Sep-2024 03:56 PM 8686
मुंबई, 06 सितंबर (संवाददाता) पंजाबी फिल्मों के सुपरस्टार गायक-अभिनेता दिलजीत दोसांझ ने अपनी आने वाली फिल्म बार्डर 2 का टीजर सोशल मीडिया पर शेयर किया है।जेपी दत्ता निर्मित निर्देशित वर्ष 1997 में प्रदर्शित फिल्म बार्डर में सनी देओल, सुनील शेट्टी, जैकी श्रॉफ और अक्षय खन्ना जैसे कलाकार अहम भूमिका में थे। करीब 27 साल बाद बॉर्डर का सीक्वल बनने जा रहा है। फिल्म बार्डर 2 में सनी देओल की मुख्य भूमिका होगी। अभी हाल ही में बॉर्डर 2 में वरुण धवन की एंट्री हुयी थी।अब बार्डर 2 की स्टार कास्ट में दिलजीत दोसांझ भी शामिल हो गये हैं।दिलजीत दोसांझ ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर फिल्म बॉर्डर 2 का टीजर शेयर किया है। टीजर शेयर करते हुए दिलजीत दोसांझ ने लिखा है, पहली गोली दुश्मन चलाएगा और आखिरी गोली हम! इतनी दमदार टीम के साथ खड़े होने पर सम्मानित महसूस कर रहा हूं और सैनिक बनने के लिए तैयार हूं। #बार्डर 2दिलजीत दोसांझ ने जो टीजर शेयर किया है, उसमें सबसे पहले सोनू निगम की आवाज़ में ‘संदेशे आते हैं’गाने के बोल सुनाई देते हैं। वहीं उसके बाद दिलजीत दोसांझ की आवाज में डायलॉग सुनाई पड़ता है। जिसमें वो कहते हैं, इस देश की तरफ उठने वाली हर नज़र झुक जाती है खौफ से, इन सरहदों पर जब गुरु के पास पहरा देते हैं।वहीं टीजर में इंग्लिश में लिखकर आता है, बहादुरों में सबसे बहादुर, सबसे बड़ी वॉर के लिए साथ आ रहे हैं।फिल्म बार्डर 2 का निर्माण भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, जेपी दत्ता और निधि दत्ता कर रहे हैं और इसका निर्देशन अनुराग सिंह करेंगे।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^