दिल्ली आबकारी नीति मामले में कविता ईडी की हिरासत में
15-Mar-2024 10:18 PM 7949
हैदराबाद, 15 मार्च (संवाददाता) प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दिल्ली आबकारी नीति में घोटाले के आरोप से जुड़ी जांच के सिलसिले में शुक्रवार को यहां पूर्व मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की पुत्री एवं भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) की विधान परिषद सदस्य के कविता को उनके बंजारा हिल्स स्थित निवास से हिरासत में ले लिया। एजेंसी के अधिकारियों ने इससे पहले श्रीमती कविता के निवास पर तलाशी ली थी। सूत्रों के अनुसार ईडी के अधिकारी श्रीमती कविता को पूछताछ के लिये अपने मुख्यालय दिल्ली ले जा सकते हैं और वहां उन्हें बाकायदा गिरफ्तार किया जा सकता है। सूत्रों ने बताया कि ईडी के आठ अधिकारियों का दल दिन में बंजारा हिल्स स्थित श्रीमती कविता के निवास पर पहुंचा था। इसमें दो महिला अधिकारी भी थीं। उन्होंने तलाशी के दौरान लोगों के आवास में आने-जाने पर पाबंदी लगा दी थी और घर के अंदर रहने वाले सभी लोगों के मोबाइल फोन अपने कब्जे में ले लिये थे। बताया जा रहा है कि ईडी की तलाशी के दौरान घर में श्रीमती कविता और उनके पति अनिल दोनों मौजूद थे। इस कार्रवाई की जानकारी मिलते ही बीआरएस के विधि प्रकोष्ठ के महासचिव सोमा भारत ने कविता से संपर्क करने की कोशिश की लेकिन ईडी के अधिकारियों ने उन्हें घर में जाने की छूट नहीं दी। गौरतलब है कि इस मामले में आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया, संजय सिंह और कई अन्य आरोपी न्यायिक हिरासत में हैं। ईडी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पूछताछ के लिये कई नोटिस भेजे हैं लेकिन वह अब तक ईडी के समक्ष हाजिर नहीं हुये हैं। ईडी आपराधिक तरीके से कमाये गये धन को वैध बनाने से जुड़े मामलों की जांच करता है। उसने इस मामले में केन्द्रीय जांच ब्यूरो द्वारा शुरू की गयी जांच के बाद हस्तक्षेप किया है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^