दिल्ली एनसीआर ओपन गोल्फ 19 से, शीर्ष गोल्फर हिस्सा लेंगे
18-Apr-2022 10:23 PM 5612
नयी दिल्ली,18 अप्रैल (AGENCY) प्रोमेथियस दिल्ली एनसीआर ओपन गोल्फ टूर्नामेंट 19 से 22 अप्रैल तक नोयडा गोल्फ कोर्स में आयोजित होगा जिसमें देश के शीर्ष गोल्फर हिस्सा लेंगे। टूर्नामेंट के प्रो-एम का आयोजन 23 अप्रैल को होगा। यह टूर्नामेंट टाटा स्टील पीजीटीआई सत्र का नौंवां आयोजन होगा और इसमें 40 लाख रुपये की कुल पुरस्कार राशि रखी गयी है। दिल्ली एनसीआर ओपन गोल्फ टूर्नामेंट के चौथे संस्करण को प्रोमेथियस स्कूल नोयडा का समर्थन प्राप्त है जो टूर्नामेंट का प्रेजेंटिंग पार्टनर है तथा गुजरात पर्यटन इसके लिए एसोसिएट पार्टनर है। सोमवार को यहां एक संवाददाता सम्मेलन में इसकी जानकारी दी गयी। टूर्नामेंट में ओलम्पियन और गत चैंपियन उदयन माने, युवराज सिंह संधू ,राशिद खान और खलिन जोशी तथा पूर्व चैंपियन हनी बैसोया, अमन राज, करणदीप कोचर, मनु गन्दास और अभिजीत सिंह चड्ढा हिस्सा लेंगे। विदेशी चुनौती का नेतृत्व श्रीलंका के मिथुन परेरा और एन थंगराज, बांग्लादेश के मोहम्मद जमाल हुसैन तथा नेपाल के सुकरा बहादुर राय द्वारा किया जाएगा। टूर्नामेंट में कुल 126 खिलाड़ी अपनी चुनौती रखेंगे।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^