दिल्ली को पेरिस बनाने की बात करने वाले केजरीवाल ने खुद के घर को पेरिस बनायाः सैनी
21-Jan-2025 11:03 PM 8812
नयी दिल्ली, 21 जनवरी (संवाददाता) हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने मंगलवार को आम आदमी पार्टी (आप) एवं पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर हमला बोला और कहा कि दिल्ली को पेरिस बनाने की बात करने वाले केजरीवाल ने इसे तो नहीं , लेकिन अपने घर को पेरिस जरूर बना दिया। श्री सैनी दिल्ली के राजेन्द्र नगर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी उमंग बजाज के समर्थन में जनसभा को सम्बोधित करते हुए दिल्ली में आज आप नहीं, आपदा की सरकार है और आपदा को हटाकर दिल्ली से बाहर करने का समय अब आ चुका है। श्री सैनी ने पटेल नगर से भाजपा प्रत्याशी राजकुमार आनंद, शालीमार बाग से प्रत्याशी रेखा गुप्ता के समर्थन में में जनसभा को सम्बोधित किया। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा, "मैं आपके पड़ोसी राज्य हरियाणा से आया हूं, हमने हरियाणा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक- एक योजना को धरातल पर उतरा है। अगली पांच तारीख को ज़ब कमल के फूल पर मतदान करेंगे, तो दिल्ली में भी खुशहाली आएगी।" उन्होंने कहा युवाओं को अच्छी शिक्षा, नल से स्वच्छ जल, यमुना में साफ पानी और अच्छी योजनाओं का लाभ आपको मिलेगा। उन्होंने दिल्ली के जनमानस से आगामी चुनाव में भाजपा को आशीर्वाद देने की अपील की और श्री केजरीवाल को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि वह व्यक्ति केवल झूठ बोलने का ही काम करता है। हरियाणा के मुख्यमंत्री ने कहा, " मैं दिल्ली की लोगों की भावना की बात कर रहा हूं कि ऐसे व्यक्ति को दिल्ली की सत्ता में नहीं रहना चाहिए।" उन्होंने शराब घोटाले को लेकर भी श्री केजरीवाल पर तंज कसा और कहा कि श्री केजरीवाल के कारनामे उसके खिलाफ हैं। श्री मोदी ने जितनी योजनाएं लेकर आए एक भी इन्होंने दिल्ली में लागू नहीं की। दिल्ली के लोगों का आयुष्मान के लाभ से वंचित रखा। इस आपदा सरकार ने दिल्ली की क्या हालत कर दी है। इसने एक बोतल पर एक बोतल मुफ्त में देकर दिल्ली में नशे को बढ़ावा दिया और गरीब आदमियों के अरमानों पर आघात किया। श्री सैनी ने कहा कि दिल्ली के लोगों ने भाजपा को सत्ता में लाने का मन बना लिया है। श्री केजरीवाल तो तिहाड़ जेल से छुट्टी पर आये हैं और चुनाव के बाद तिहाड़ चले जाऐंगे।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^