11-Sep-2021 08:43 PM
2478
नयी दिल्ली 11 सितंबर (AGENCY) राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के मामलों में उलट फेर जारी है तथा पिछले 24 घंटे के दौरान कोविड-19 महामारी के 57 नये मामले दर्ज किये गये तथा संक्रमणमुक्त लोगों की संख्या में भी 44 और का इजाफा हुआ।
आधिकारिक सूत्रों ने शनिवार को बताया कि संक्रिमत मामलों की संख्या बढ़कर 14,38,211 हो गयी है। इसी प्रकार कोरोना को मात देने वालों की संख्या 14,12,716 हो गयी है।
इस दौरान राजधानी में कोरोना से किसी की मौत नहीं हुई जिसके कारण मृतकों का आंकड़ा 25,083 पर ही बना हुआ है। दिल्ली में सक्रिय मामले 13 और बढ़कर अब 412 रह गये हैं।
राजधानी में सकारात्मकता दर 0.05 फीसदी है जबकि मृत्यु दर 1.74 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटों के दौरान 74,540 लोगों की कोरोना जांच की गयी।...////...