14-Jun-2022 09:54 PM
2980
नयी दिल्ली 14 जून (AGENCY) राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार को कोरोना संक्रमण दर में भारी वृद्धि हुई है। दिल्ली में दैनिक संक्रमण के मामलों में 80 फीसदी से अधिक की वृद्धि दर्ज की गयी है।
स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार राजधानी में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के 1,118 नए मामले सामने आए है जिसमें सोमवार की तुलना में 82 फीसदी से अधिक की तेजी देखी गयी। राजधानी में कल कोरोना संक्रमण के 614 नए मामले दर्ज किए गए थे।
इस दौरान इस महामारी के संक्रमण से दो और मरीजों की मौत हो गयी, जबकि राजधानी में संक्रमण दर 6.50 फीसदी है। राजधानी में कोरोना संक्रमण से अब तक 26,223 लोगों की जान जा चुकी है।
राहत की बात यह है कि इस अवधि में 500 मरीजों ने इस महामारी को मात दी है। राजधानी में अभी तक कुल 18,85,130 लोग कोरोना मुक्त हो गए हैं। अभी तक 19,14,530 इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं।
दिल्ली में एक महीने के अंतराल के बाद दैनिक कोरोना संक्रमण के मामले 1,000 के आंकड़े को फिर से पार कर गए है। इससे पहले 12 मई को कोरोना संक्रमण के 1,032 मामले सामने आए थे।...////...