दिल्ली में ‘पंढरी के रंग’ फिल्म का प्रदर्शन
18-May-2024 12:15 AM 4204
नयी दिल्ली, 17 मई (संवाददाता) बालीवुड की तमाम हस्तियों के चेहरे को निखारने वाले नारायण हरिश्चंद्र जुकर उर्फ पंढरी जुकर पर बनी ‘पंढरी के रंग’ फिल्म का शुक्रवार को यहां प्रदर्शन किया गया। इस फिल्म का प्रदर्शन राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली स्थित इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय कला केन्द्र (आईजीएनसीए) की ओर से किया गया। ‘पंढरी के रंग’ का निर्माण फिल्म डिविजन ऑफ इंडिया (भारतीय फिल्म प्रभाग) ने किया है। इसका निर्देशन सचिन शिर्के और पंकज शर्मा ने किया है। इस फिल्म के माध्यम से एक मेकअप कलाकार के रूप में पंढरी दादा की यात्रा को दिखाया गया है। इस दौरान कुछ प्रसिद्ध मेकअप आर्टिस्ट और पंढरी दादा के शिष्यों ने उनके काम करने की शैली पर बात की और कहा कि जिस तरह से वह उंगलियों के स्पर्श से मेकअप को एक नए मायने दे देते थे, वह अद्भुत होता था। नारायण हरिश्चंद्र जुकर पंढरी दादा के नाम से भी मशहूर थे।उन्हें मेकअप कला का एक स्कूल भी कहा जाता था। वह 1948 से फिल्म जगत में सक्रिय थे। उन्होंने अभिनेताओं में दिलीप कुमार, राज कपूर, सुनील दत्त, धर्मेंद्र, अमिताभ बच्चन, सलमान खान, शाहरुख खान और अभिनेत्रियों में मधुबाला, नरगिस, मीना कुमारी, वहीदा रहमान, माधुरी दीक्षित, जूही चावला, ऐश्वर्या रॉय, मनीषा कोईराला सहित सैकड़ों कलाकारों को अपने मेकअप से निखारा। 18 फरवरी, 2020 को 88 वर्ष का आयु में उनका देहांत हो गया। फिल्म में दिखाया गया है कि मेकअप आर्टिस्ट फिल्म के प्रभाव को बढ़ाने में अहम किरदार निभाते हैं और साथ ही कलाकार अपने चेहरे के भावों, देह-भाषा से किरदार को साकार करता है तथा एक मेकअप कलाकार अपने मेकअप से उसके प्रभाव को और बढ़ा देता है। इस मौके पर मौजूद सभी लोगों ने महान कलाकार पंढरी दादा को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^