02-Jun-2024 08:01 PM
7661
नयी दिल्ली 02 जून (संवाददाता) दिल्ली में रविवार को 26वें साइंस ओलंपियाड के विजयी प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया है।
इसके लिए यहां के डॉ. अंबेडकर अंतरराष्ट्रीय केंद्र में एक समारोह का आयोजन किया गया। साइंस ओलंपियाड फाउंडेशन द्वारा आयोजित इस समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर पूर्व मुख्य न्यायाधीश दीपक मिसरा और मशहूर लेखक चेतन भगत शामिल हुए। इस मौके पर विभिन्न श्रेणियों में 198 प्रतिभाशाली छात्रों को सम्मानित किया गया, जिनमें से 66 छात्रों को प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया गया। वहीं 66 छात्रों को द्वितीय और 66 छात्रों को तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
साइंस ओलंपियाड द्वारा आयोजित परीक्षा में प्रथम स्थान हासिल करने वाले छात्रों को स्वर्ण पदक, प्रमाणपत्र और 50 हजार रुपये की राशि से सम्मानित किया गया। वहीं द्वितीय स्थान हासिल करने वाले छात्रों को रजत पदक, प्रमाणपत्र और 25 हजार रुपये तथा तृतीय स्थान हासिल करने वाले छात्रों को कांस्य पदक, प्रमाणपत्र और 10 हजार रुपये की राशि से सम्मानित किया गया।
इस मौके पर छात्रों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर असाधारण प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित करने वाले 86 शिक्षकों और शिक्षिकाओं को भी सम्मानित किया गया। समारोह में 70 प्रतिभागी देशों के 26 प्राचार्यों और 60 शिक्षकों को स्मृति चिह्न और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इसके अलवा समारोह में वाणिज्य ओलंपियाड पुरस्कार के तौर पर भी छात्रों को सम्मानित किया गया। इस श्रेणी में प्रथम स्थान हासिल करने वाले हरियाणा के नारनौल निवासी छात्रों को पदक, प्रमाणपत्र और एक लाख रुपये की राशिश देकर सम्मानित किया गया। वहीं कुछ अन्य छात्रों को पदक, प्रमाणपत्र और 75 हजार रुपये की राशि से सम्मानित किया गया। इस श्रेणी में पुरस्कार पाने वाले छात्रों के लिए एक लाख रुपये, 75 हजार रुपये तथा 50 हजार रुपये की राशि निर्धारित की गयी है।
साइंस ओलंपियाड देश और विदेश के विभिन्न विद्यालयों में हर साल अक्टूबर से लेकर नवंबर महीने तक साइंस ओलंपियाड परीक्षा का आयोजन करता है। इस परीक्षा का उद्देश्य कठोर परीक्षा के माध्यम से छात्रों के बीच वैज्ञानिक तर्क और तार्किक क्षमता को बढ़ाना है।...////...