26-Jul-2022 11:22 PM
1299
नई दिल्ली, 26 जुलाई (AGENCY) कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को नेशनल हेराल्ड मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के पूछताछ के लिए बुलाने के विरोध में प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस नेताओं को हिरासत में लेने के बाद दिल्ली पुलिस ने आज करीब सात घंटे बाद छोड़ा।
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लिया और धरने पर बैठे, जिसके बाद पुलिस ने कई संसद सदस्यों तथा वरिष्ठ नेताओं के साथ उनको भी हिरासत में लिया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दिल्ली के साथ ही देश भर में सत्याग्रह कर आज विरोध प्रदर्शन किया।
श्री गाँधी ने ट्वीट कर सरकार पर हमला करते हुए कहा "देश के 'राजा' का हुक्म है, जो बेरोज़गारी, महंगाई, गलत जीएसटी, अग्निपथ पर सवाल पूछेगा - उसे कारागृह में डाल दो। भले ही मैं अभी हिरासत में हूं, भले ही देश में अब जनता की आवाज़ उठाना जुर्म हो लेकिन वो हमारा हौसला कभी नहीं तोड़ पाएंगे।"
श्रीमती गांधी से ईडी बुधवार को भी पूछताछ करेगा। इससे पहले भी पिछले सप्ताह उनसे पूछताछ हुई थी। कांग्रेस श्रीमती गांधी के साथ एकजुटता दिखाने के लिए बुधवार को भी विरोध प्रदर्शन कर सकती है।
पार्टी के संचार विभाग के प्रमुख जयराम रमेश ने कांग्रेस नेताओं को सात घंटे तक हिरासत में रखने के संबंध में ट्वीट किया "कांग्रेस सांसदों को सात घंटे हिरासत में रखने के बाद शाम 6.45 बजे के करीब इस खबर के साथ रिहा किया गया कि श्रीमती सोनिया गांधी से कल तीसरे दिन भी ईडी पूछताछ करेगी। यह बदले की भावना से 'विषगुरु' का राजनीतिक प्रतिशोध है। इस स्थिति का वर्णन करने के लिए 'घृणित' भी सबसे हल्का शब्द है।...////...