12-Feb-2022 10:23 PM
1453
नयी दिल्ली, 12 फरवरी (AGENCY) डॉ बीआर अंबेडकर की विरासत का जश्न मनाने के लिए दिल्ली सरकार 25 फरवरी से जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में उनके जीवन पर एक भव्य संगीत नाटक का आयोजन करेगी। सोलह दिवसीय समारोह का समापन 12 मार्च को होगा।
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि संगीतमय नाटक विश्व स्तर पर अपनी तरह का सबसे बड़ा नाटक होगा। शो के लिए 100 फीट के मंच के साथ एक बड़ा सेट तैयार किया गया है। बाबासाहेब की भूमिका बॉलीवुड स्टार रोहित रॉय निभाएंगे । यह शो जनता के लिए मुफ्त होगा लेकिन सीमित स्थान के कारण पहले से ही सीटें आरक्षित करनी होंगी।
मुख्यमंत्री ने कहा, “मैं खुद को बाबासाहेब का भक्त और मानता हूं।” उन्होंने यह भी कहा कि यह कार्यक्रम जनवरी में शुरू होने वाला था, लेकिन कोविड -19 के मामलों में तेजी के कारण स्थगित कर दिया गया था।
उन्होंने कहा, “ दिसंबर में बाबासाहेब के महापरिनिर्वाण दिवस के अवसर पर दिल्ली सरकार ने हमारे जीवन पर इस तरह की छाप छोड़ने वाले इस प्रख्यात व्यक्तित्व के लिए एक भव्य संगीत नाटक का निर्माण करने का निर्णय लिया था।”
उन्होंने कहा कि हमने दर्शकों को जोड़ने और उन्हें उस रोलरकोस्टर से अवगत कराने की योजना बनाई ताकि दिल्ली का हर निवासी उनसे इससे प्रेरणा ले सके।...////...