26-Jan-2024 11:19 PM
3820
नयी दिल्ली, 26 जनवरी (संवाददाता) दिल्ली विधानसभा का बजट सत्र 15 से 20 फरवरी तक आयोजित किया जाएगा।
एक आधिकारिक बयान में शुक्रवार को यह जानकारी दी गई।
दिल्ली की वित्त मंत्री आतिशी मार्लेना पहली बार बजट पेश करेंगी।
बयान के अनुसार इस साल का बजट शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी, रोजगार और बुनियादी ढांचे जैसे प्रमुख क्षेत्रों पर केंद्रित होगा। स्कूलों में 11वीं और 12वीं कक्षा के छात्रों के लिए सरकार के बिजनेस ब्लास्टर्स कार्यक्रम के सकारात्मक परिणाम के बाद कॉलेजों में उद्यमिता कार्यक्रम शुरू करने के लिए बजट में धन आवंटित किया जा सकता है।
बयान में कहा गया है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में दिल्ली कैबिनेट ने बजट सत्र बुलाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है और फाइल उपराज्यपाल को भेज दी गई है।
दिल्ली सरकार पिछले 20 दिनों से वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए बजट तैयार कर रही है। बजट को लेकर पहली उच्च स्तरीय बैठक छह जनवरी को श्री केजरीवाल की अध्यक्षता में हुई थी।
श्री केजरीवाल ने बैठक के दौरान सभी मंत्रियों से आगामी बजट की प्राथमिकताओं पर चर्चा की और प्रत्येक मंत्री को अपनी-अपनी प्राथमिकताएं निर्धारित करने का निर्देश दिया।...////...