दिनेश लाल यादव -आम्रपाली दुबे की फिल्म चीख के दूसरे शेड्यूल की शूटिंग आजमगढ़ में शुरू
14-Feb-2024 03:07 PM 3947
मुंबई, 14 फरवरी (संवाददाता) भोजपुरी सिनेमा के जानेमाने अभिनेता दिनेश लाल यादव और अभिनेत्री आम्रपाली दुबे की फिल्म चीख के दूसरे शेड्यूल की शूटिंग आजमगढ़ में शुरू हो गयी है।फ़िल्म चीख में दिनेश लाल यादव निरहुआ और आम्रपाली दुबे की मुख्य भूमिका है। फ़िल्म चीख की कहानी एक जबरदस्त सस्पेंस थ्रिलर विषय पर आधारित है। निर्माता सुधीर सिंह ने कहा,फ़िल्म चीख आज के तकनीकी संसाधनों से लैश आधुनिक युग की चुनौतियों और उससे निबटने की तरकीबों पर आधारित फ़िल्म है , टेक्नोलॉजी के इस जमाने मे फ़िल्म में बेहद संवेदनशील मुद्दे को काफी संज़ीदगी से उठाया गया है । हमलोग इस फ़िल्म के मोटो को समझने के बाद ही इसकी तैयारियों में लग गए थे । हमें अपनी तैयारियों पर पूरा भरोसा है और पहले शेड्यूल की सफ़लता के बाद हम यह काफी जिम्मेवारी के साथ कह रहे हैं कि यह एक बेहद खूबसूरत फ़िल्म बनेगी । दिनेश जी, आम्रपाली जी और धीरज ठाकुर इस फ़िल्म को बहुत ही खूबसूरत मोड़ पर लाकर खड़ा किये हैं। फ़िल्म के इस दूसरे शेड्यूल में हम हर एक सीन को उसके मिजाज के अनुरूप ही ढालने की कोशिश कर रहे हैं । फ़िल्म ने अब अपना आकार लेना शुरू कर दिया है , और अब हमारी कोशिश है कि हम इसे जल्द पूरा करके दर्शकों के बीच शीघ्र लेकर आ जाएं । स्निप कॉर्पोरेशन के बैनर तले बन रही फिल्म चीख के निर्देशक धीरज ठाकुर ने बताया कि हम इस दूसरे शेड्यूल में फ़िल्म के बाकी बचे भाग को शूट कर लेंगे, यहां आजमगढ़ में ही हमने अपनी फिल्म की पूरी शूटिंग कम्प्लीट करने का निर्णय लिया है , और इस दिशा में हम अपने आखिरी पड़ाव की तरफ ही हैं । फ़िल्म की शूटिंग पहले शेड्यूल में हमने ऐसे समय पर शुरू किया था जब ठंड अपने चरम पर थी लेकिन पूरी टीम तन्मयता से अपने काम मे लगी हुई थी और इसी जीवटता का प्रमाण है कि आज हम दूसरे शेड्यूल में ही फ़िल्म की शूटिंग खत्म करने की बात कर रहे हैं । पिछले शेड्यूल में हमने यहां इस फ़िल्म को 1 महीने तक फिल्मांकन किया था। और अब आज से दूसरे शेड्यूल की शूटिंग शुरू किया है । फिल्म चीख के लेखक धर्मेन्द्र सिंह ,छायांकन विजय मंडल हैं। फ़िल्म चीख के कलाकार हैं दिनेश लाल यादव निरहुआ, आम्रपाली दुबे, संजय पांडे,अर्चना सिंह राजपूत ,संतोष पहलवान ,जितेंद्र झा, प्रेम दुबे , धर्मेन्द्र सिंह, आर्यन बाबू, छोटी, निशा सिंह, सोनिया मिश्रा, जेश केशरवानी हैं।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^