डिफेंस की बदौलत पटना ने बुल्स को हराया
16-Jan-2022 10:30 PM 2227
बेंगलुरू, 16 जनवरी (AGENCY) सुनील (9 अंक) के नेतृत्व में अपने डिफेंस के शानदार प्रदर्शन के बूते तीन बार के चैंपियन पटना पाइरेट्स ने रविवार को बेंगलुरू बुल्स को 38-31 के अंतर से हराकर प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के आठवें सीजन की अंक तालिका में दूसरा स्थान हासिल कर लिया। पटना की यह 10 मैचों में सातवीं जीत है जबकि बुल्स को 11 मैचों में तीसरी हार मिली है। पटना के डिफेंस ने इस मैच में कुल 17 अंक हासिल किए। इसमें पहले हाफ के 8 और दूसरे हाफ के 9 अंक शामिल हैं। बुल का डिफेंस पहले हाफ में सिर्फ तीन अंक ले सका लेकिन दूसरे हाफ में उसने चार सुपर टैकल कुल 10 अंक लिए। इस मैच को पटना ने इसलिए जीता क्योंकि उसने बुल्स के सुपरस्टार रेडर पवन सेहरावत को पांच बार लपक कर पूरे मैच में तकरीबन 25 मिनट मैट से बाहर रखा।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^