दिसंबर में जीएसटी राजस्व संग्रह1.65 लाख करोड़ के करीब
01-Jan-2024 05:25 PM 5735
नयी दिल्ली, 01 जनवरी (संवाददाता) माल एवं सेवा कर (जीएसटी) राजस्व संग्रह दिसंबर 2023 में 164882 लाख करोड़ रुपये रहा है जो दिसंबर 2022 में संग्रहित 149507 करोड़ रुपये के राजस्व की तुलना में 10.3 प्रतिशत अधिक है। चालू वित्त वर्ष में यह सातवां महीना है जब जीएसटी राजस्व संग्रह 1.60 लाख करोड़ रुपये से अधिक रहा है। वित्त मंत्रालय द्वारा आज जारी जीएसटी के आंकड़ों के अनुसार दिसंबर 2023 में कुल जीएसटी संग्रह 164882 करोड़ रुपये रहा है। इसमें सीजीएसटी 30443 करोड़ रुपये, एसजीएसटी 37935 करोड़ रुपये, आईजीएसटी 84255 करोड़ रुपये जिसमें आयातित वस्तुओं पर संग्रहित कर 41534 करोड़ रुपये भी शामिल है। क्षतिपूर्ति अधिभार के रूप में 12249 करोड़ रुपये संग्रहित हुये हैं जिसमें आयातित वस्तुओं पर संग्रहित 1079 करोड़ रुपये भी शामिल है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^