01-Dec-2022 03:45 PM
1797
मुंबई, 01 दिृसंबर (संवाददाता) अभिनेत्री दिव्या अग्रवाल का नया गाना रेशम का रुमाल रिलीज हो गया है।दिव्या अग्रवाल ने कहा, “गाना रेशम का रूमाल मेरे जन्मदिन पर मेरे सभी प्रशंसकों का आभार व्यक्त करते हुए उनके लिए एक उपहार है , जिन्होंने इतने वर्षों में मुझपर खूब प्यार बरसाया है। मैं यह गाना अपने प्रशंसकों के समक्ष पेश करने के लिए बेहद उत्साहित हूँ, मैं चाहती हूँ की वे इस गाने को देख अपनी प्रतिक्रिया साझा करे। गायिका श्रुति राणे ने कहा, “यह एक फंकी गाना है, और दिव्या की मौजूदगी ने इस गाने में चार चाँद लगा दिए हैं। यह गाना आज रिलीज़ हो गया है , हमें पूरी उम्मीद है की लोग इसपर खूब प्यार बरसायेंगे। संगीतकार गौरव दासगुप्ता ने कहा, “यह बहुत ही आकर्षक ट्रैक है जिसे आज रिलीज़ कर दिया गया है और हम वास्तव में उम्मीद कर रहे हैं कि दर्शक इसे पसंद करेंगे।...////...