दिव्यांग तैराकों ने दमखम दिखाकर अलग अलग श्रेणियों में पदकों पर किया कब्जा
26-Mar-2022 09:31 PM 2287
उदयपुर 26 मार्च (AGENCY) नारायण सेवा संस्थान उदयपुर एवं पैरालिम्पक कमेटी ऑफ इण्डिया के संयुक्त तत्वावधान में यहां हो रही 21वीं राष्ट्रीय चौम्पियनशिप के दूसरे दिन आज देश भर से जुटे दिव्यांग तैराकों ने पूरी शिद्दत से अपना दमखम दिखाया और दिव्यांगता की अलग-अलग श्रेणियों में पदकों पर कब्जा किया। संस्थान अध्यक्ष प्रशान्त अग्रवाल ने बताया कि शारीरिक रूप से किसी न किसी खामी के बावजूद महाराणा प्रताप खेल गांव के तरणताल में पैरा तैराकों के जज्बे, चुस्ती और फुर्ती को देखकर दर्शकों ने दांतों तले अंगुली दबाली। खिलाड़ियों का उत्साह वर्धक करने वालों में ले. कमांडर शलभ शर्मा और प्रसिद्ध तैराक व प्रशिक्षक हेमेन्द्र सिंह राणावत भी थे। श्री अग्रवाल ने बताया कि चौम्पियशिप के दूसरे दिन बड़े सवेरे ही प्रतिभागी अपने प्रशिक्षकों एवं परिजनों के साथ तरणताल पहुंच गए और जमकर पूर्वाभ्यास के बाद निर्धारित समय अपनी-अपनी श्रेणियों की स्पर्द्धाओं में अपने जोश एवं जुनून से दर्शकों का दिल जीत लिया। दृष्टिबाधित तैराकों को अपनी लेन में मछली सी फुर्ती से लक्ष्य की ओर बढ़ते देख दर्शक दीर्धा बार-बार तालियों से गूंज उठी। राष्ट्रीय पैरा तैराकी चौम्पियनशिप का समापन रविवार को प्रातः चौम्पियन ट्राफी अन्य पुरूस्कारों के साथ होगा।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^