दुखी न हों, मुख्यमंत्री और सरकार आपके साथ है - राज्य मंत्री यादव
06-Aug-2021 07:45 PM 4538
भोपाल : अति वर्षा के प्रभाव से दुखी या विचलित न हों मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान और सरकार आपके साथ खड़ी है। वर्षा या किसी भी प्रकार की आपदा में आम आदमी को हर संभव सहायता तत्काल उपलब्ध करवाने के साथ आपके नुकसान की भरपाई की व्यवस्था भी सरकार करेगी। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी राज्य मंत्री श्री बृजेन्द्र सिंह यादव ने अशोकनगर जिले के मुंगावली तहसील के अति वर्षा से प्रभावित ग्रामों के भ्रमण के दौरान नागरिकों को धीरज देते हुए यह बातें कही। अथाईखेड़ा में अति वर्षा से प्रभावित बुजुर्ग माताजी के आँसू पोंछ कर धीरज देते हुए राज्य मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री चौहान और मैं आपके बेटे हैं, चिंता नहीं करें जो कठिनाई या आपदा आई है उससे निपटने में सरकार सक्षम है। किसी को भी दुखी, परेशान या बेघर नहीं होने दिया जायेगा। राज्य मंत्री श्री यादव को जानकारी मिलते ही वह अथाईखेड़ा, ओडेर, घाटबमूरिया, बहादुरपुर आदि ग्रामों में पहुँचे और केथन, कौचा तथा बेतवा नदी में बढ रहे जल-स्तर से प्रभावित इन ग्रामों में राहत और बचाव कार्य प्रारम्भ करवाये। अति वर्षा से प्रभावित क्षेत्र में एसडीआरएफ, जिला प्रशासन एवं आपदा प्रबंधन समिति ने अपने स्तर से होने वाले कार्य शुरू कर दिये हैं। जिन स्थानों पर जल भराव हो गया है और जहाँ होना संभावित है, वहाँ के रहवासियों को सुरक्षित स्थान पर भेजा जा रहा है। mpinfo भोपाल..///..do-not-be-sad-the-chief-minister-and-the-government-are-with-you-minister-of-state-yadav-310005
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^