डोभाल ने की चीनी विदेश मंत्री से मुलाकात
12-Sep-2024 10:37 PM 2224
सेंट पीटर्सबर्ग (रूस) 12 सितंबर (संवाददाता) राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने चीन की कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीसी) के राजनीतिक ब्यूरो के सदस्य, विदेश मामलों के केंद्रीय आयोग के कार्यालय के निदेशक एवं देश के विदेश मंत्री वांग यी के साथ बैठक की है। ब्रिक्स देशों के सुरक्षा मामलों के लिए जिम्मेदार उच्च अधिकारियों/राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों की बैठक के मौके पर यह महत्वपूर्ण बैठक हुई। विदेश मंत्रालय ने कहा कि बैठक में दोनों पक्षों को वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर शेष मुद्दों का शीघ्र समाधान खोजने की दिशा में हाल के प्रयासों की समीक्षा करने का अवसर मिला, जिससे द्विपक्षीय संबंधों को स्थिर करने और पुनर्निर्माण के लिए स्थितियां तैयार होंगी। विदेश मंत्रालय के अनुसार दोनों पक्ष एलएसी पर शेष क्षेत्रों में आमने-सामने तैनात सेनाओं को पूर्ण रूप से सैन्य विघटन को साकार करने के लिए तत्परता से काम करने और अपने प्रयासों को दोगुना करने पर सहमत हुए। राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ने स्पष्ट रूप से कहा कि सीमावर्ती क्षेत्रों में शांति और एलएसी का सम्मान द्विपक्षीय संबंधों में सामान्य स्थिति के लिए आवश्यक है। दोनों पक्षों को अतीत में दोनों सरकारों द्वारा किए गए प्रासंगिक द्विपक्षीय समझौतों, प्रोटोकॉल और कायम आपसी समझ का पूरी तरह से पालन करना चाहिए। विदेश मंत्रालय ने कहा कि दोनों पक्ष इस बात पर सहमत हुए कि भारत-चीन द्विपक्षीय संबंध न केवल दोनों देशों के लिए बल्कि क्षेत्र और दुनिया के लिए भी महत्वपूर्ण हैं। दोनों पक्षों ने वैश्विक और क्षेत्रीय स्थिति पर भी विचारों का आदान-प्रदान किया।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^