डोभाल ने की इज़रायल की यात्रा
15-Mar-2024 08:31 PM 8557
नयी दिल्ली 15 मार्च (संवाददाता) राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने बीते सप्ताह इज़रायल की यात्रा की और उन्होंने इज़रायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतान्याहू और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार तज़ाची हानेग्बी से मुलाकात करके गाजा एवं संघर्ष के इलाकों में बंधकों को छुड़ाने और शांति स्थापित करने के उपायों पर चर्चा की तथा मानवीय सहायता जारी रखने पर जोर दिया। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने आज यहां नियमित ब्रीफिंग में श्री डोभाल की हाल में हुई इज़रायल यात्रा के बारे में पूछे जाने पर कहा कि “जैसा कि आप जानते हैं, प्रधानमंत्री खुद इस क्षेत्र में शांति और स्थिरता को बढ़ावा देने के लिए समर्पित हैं। वह इस संबंध में कई अरब नेताओं के संपर्क में हैं। एनएसए की यात्रा इज़रायल में रमजान के पवित्र महीने की शुरुआत में हुई है। एनएसए ने इज़रायल के प्रधानमंत्री बेन्जामिन नेतान्याहू से मुलाकात की। उन्होंने अपने इज़रायली समकक्ष से भी मुलाकात की और उन्होंने कई अन्य वरिष्ठ नेताओं से भी मुलाकात की और मानवीय सहायता और सहायता के वितरण पर जोर दिया।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^