डोमिनिकन गणराज्य में निजी विमान दुर्घटनाग्रस्त, नौ की मौत
16-Dec-2021 07:14 PM 6760
सेंटो डोमिंगो 16 दिसंबर (AGENCY) डोमिनिकन गणराज्य की राजधानी सेंटो डोमिंगो में आपात लैंडिंग के दौरान एक निजी विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसके कारण नौ लोगों की मौत हो गई। हेलिडोसा एविएशन समूह की ओर से जारी आधिकारिक बयान में कहा गया कि सेंटो डोमिंगो के पास पुंटा कॉसेडो में लास अमेरिकास हवाई अड्डे पर बुधवार को एक निजी जेट के दुर्घटनाग्रस्त होने से सात यात्रियों और चालक दल के दो सदस्यों की मौत हो गई। इस दुर्घटना में मारे गए लोगों में छह विदेशी नागरिक तथा एक डोमिनिकन गणराज्य का निवासी था। सीएनएन न्यूज चैनल की रिपोर्ट के अनुसार, पीड़ितों में प्यूर्टो रिकान संगीत निर्माता जोस ए हर्नांडेज़, उनकी पत्नी और बच्चा भी शामिल है। वहीं फ्लाइटराडार 24 के अनुसार, विमान ने ला इसाबेला अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से फ्लोरिडा के लिए उड़ान भरी, लेकिन उसे आपातकालीन लैंडिंग करनी पड़ी और टेकऑफ़ के ठीक 15 मिनट बाद दुर्घटनाग्रस्त गया। कंपनी ने कहा, "यह बेहद दुखदायक दुर्घटना है। हम चाहते हैं कि आप बुद्धिमानी से प्रभावित परिवारों का समर्थन करने के लिए एकजुट हों, जो इस कठिन समय से गुजर रहे हैं।" अभी तक हादसे की वजहों का पता नहीं चल पाया है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^