11-Dec-2021 05:52 PM
8369
रतलाम, 11 दिसंबर (AGENCY) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज कहा कि पहले और दूसरे डोज का टीकाकरण पूर्ण कर रतलाम शहर ने मध्यप्रदेश में रिकार्ड बनाया है।
श्री चौहान ने रतलाम पहुंचने पर हैलीपेड पर पत्रकारों से चर्चा की। उन्होंने कहा कि रतलाम शहर में दोनों डोज का टीकाकरण कार्य शत-प्रतिशत पूर्ण हो गया है। इसके लिए सांसद, विधायक, सभी जनप्रतिनिधि, कलेक्टर, प्रशासनिक एवं स्वास्थ्य अमला तथा मीडिया के बंधु बधायी के पात्र हैं। उन्होंने कहा कि पहले और दूसरे डोज का टीकाकरण पूर्ण कर रतलाम शहर ने प्रदेश में रिकार्ड बनाया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रसन्नता की बात है कि रतलाम जिले के ग्रामीण क्षेत्र में भी 90 प्रतिशत लोगों को दूसरा डोज लग गया है और शीघ्र ही रतलाम प्रदेश का ऐसा पहला जिला होगा, जो दूसरे डोज का कार्य शत-प्रतिशत पूर्ण कर लेगा। उन्होंने कहा कि संभावित तीसरी लहर के मद्देनजर सभी आवश्यक कदम सरकार द्वारा उठाए जा रहे हैं। आक्सीजन प्लांट भी पूरी तरह से तैयार है। आक्सीजन की शुद्धता भी 96 प्रतिशत आ रही है। सभी आवश्यक उपकरण भी पर्याप्त संख्या में उपलब्ध हैं।
श्री चौहान ने कहा कि रतलाम हमारा बढता हुआ महानगर है। वे आगामी जनवरी माह में पुनः रतलाम आएंगे और योजनाओं एवं कार्यक्रमों के क्रियान्वयन की स्थिति को देखेंगे और प्रगति की समीक्षा करेंगे। इस अवसर पर सांसद गुमान सिंह डामोर, रतलाम विधायक चैतन्य काश्यप, ग्रामीण विधायक दिलीप मकवाना, राजेन्द्र सिंह लुनेरा, कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम सहित अन्य अधिकारी, जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री के रतलाम आगमन पर शासकीय मेडिकल कालेज के प्राध्यापकों और मेडिकल विद्यार्थियों ने आत्मीय स्वागत एवं अभिनन्दन किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने मेडिकल कालेज डीन डॉ जितेन्द्र गुप्ता से कोरोना की तीसरी लहर से निपटने की तैयारियों तथा मेडिकल कालेज के अस्पताल के शुभारंभ की तैयारियों की जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने मेडिकल कालेज में सीटी स्केन मशीन के बारे में भी जानकारी प्राप्त की।
मेडिकल कालेज के डीन डाॅ जितेन्द्र गुप्ता ने मुख्यमंत्री को कोरोना की संभावित तीसरी लहर एवं नए वैरिएंट को देखते हुए उपलब्ध स्वास्थ्य सुविधाओं और तैयारियो के बारे मे विस्तार से अवगत करवाया। डीन ने बताया कि आगामी 20-25 दिनों में सीटी स्केन मशीन स्थापित हो जाएगी। मेडिकल काॅलेज में पर्याप्त मात्रा में मेडिकल उपकरण और दवाइयां उपलब्ध हैं। मेडिकल कालेज का अस्पताल भी आगामी माह तक लोकार्पण के लिए तैयार हो जाएगा। मुख्यमंत्री ने मेडिकल कालेज के विद्यार्थियों को उनके भावी जीवन की प्रगति के लिए आशीर्वाद भी दिया।
श्री चौहान ने रतलाम पहुंचकर जावरा विधायक राजेन्द्र पाण्डेय के सुपुत्र पायस पाण्डेय के विवाह समारोह में शामिल हुए और नवदम्पत्ति को सुखी दाम्पत्य जीवन के लिए आशीर्वाद दिया।...////...