दुनिया भर के स्टेडियमों में आपके साथ चलना आनंददायक रहा: प्रीति
21-Dec-2024 06:56 PM 7941
बैंगलुरु 21 दिसंबर (संवाददाता) रविचंद्रन अश्विन के अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास लेने के बाद उनकी पत्नी प्रीति ने इंस्टाग्राम पर स्टार गेंदबाज के साथ बिताये गये वक्त के अनमोल पलों को साझा करते हुये उन्हे असीम आनंददायक क्षण करार दिया है। प्रीति ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर भावुक अंदाज में लिखा “ प्रिय अश्विन, किट बैग कैसे रखा जाता है ये ना जानते हुए भी दुनिया भर के स्टेडियमों में आपके साथ चलना, आपका समर्थन करना, आपको देखना और आपसे सीखना, यह एक परम आनंददायक रहा है। आपने मुझे जिस दुनिया से परिचित कराया, उसने मुझे दिया एक ऐसे खेल को क़रीब से देखने और उसका आनंद लेने का सौभाग्य जो मुझे पसंद है। इसने मुझे यह भी दिखाया कि अपने दिमाग़ को ऊपर रखने के लिए कितने जुनून, कड़ी मेहनत और अनुशासन की आवश्यकता होती है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^