22-Apr-2022 10:06 PM
2747
अहमदाबाद, 22 अप्रैल (AGENCY) गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने शुक्रवार को कहा कि राज्य की मजबूत कनेक्टिविटी के कारण देश और दुनिया के लोग उद्योग-व्यापार और निवेश के लिए गुजरात का चयन करते हैं।
श्री पटेल ने आज बगोदरा-तारापुर-वासद हाईवे की बगोदरा से तारापुर के बीच 649 करोड़ रुपए की लागत से तैयार 54 किलोमीटर लंबी सड़क के सिक्स लेन निर्माण कार्य का लोकार्पण करते हुए कहा कि राज्य की मजबूत कनेक्टिविटी के कारण देश और दुनिया के लोग उद्योग-व्यापार और निवेश के लिए गुजरात का चयन करते हैं। इस संदर्भ में उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में गुजरात ने रेल, रोड और एयर कनेक्टिविटी का जो सर्वोत्तम इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित किया है, जिसने राज्य के विकास को ‘’ रोल मॉडल के रूप में स्थापित किया है।
राज्य के सड़क एवं भवन विभाग ने बगोदरा-तारापुर-वासद हाईवे को सिक्स लेन बनाने का प्रोजेक्ट दो पैकेज में शुरू करने का निर्णय कर तारापुर-वासद हाईवे का सिक्स लेन का निर्माण कार्य 1005 करोड़ रुपए के खर्च से अक्टूबर 2021 में पूरा कर लिया था। श्री भूपेंद्र पटेल ने सड़क एवं भवन मंत्री पूर्णेशभाई मोदी की उपस्थिति में आज इस हाईवे के पैकेज-1 के अंतर्गत 649 करोड़ रुपए के खर्च से तैयार बगोदरा से तारापुर के बीच 54 किलोमीटर लंबे सिक्स लेन हाईवे का लोकार्पण किया। श्री पटेल ने कहा कि गुजरात श्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में विकास को नई गति देकर नित-नए मील के पत्थर हासिल कर रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि विकास किसे कहते हैं, यह हमने विकास की राजनीति के माध्यम से सुदूरवर्ती गांवों के लोगों को भी सड़क, पानी, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसी सुविधाओं से जोड़कर दिखा दिया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि अब लोगों ने भी इस बात को स्वीकार कर लिया है कि गुजरात यानी विकास और विकास यानी गुजरात। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने विकास की प्रतिस्पर्धा का युग शुरू किया है और अंतिम व्यक्ति तक सुख-सुविधा पहुंचाने के करोड़ों रुपए के विकास कार्यों से लोगों को जोड़ा है। उन्होंने कहा कि सरकार ने विकास की तीन प्राथमिक शर्तों के रूप में शिक्षा, स्वास्थ्य और शांति को भी प्राथमिकता दी है। उन्होंने आगे कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों को भी पक्की सड़कों की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत 4086 करोड़ रुपए के खर्च से 13,700 किलोमीटर लंबी ग्रामीण सड़कों का निर्माण कार्य दो दशक में पूर्ण किया है।
श्री पटेल ने कहा कि राजकोट हाईवे छह लेन का बन रहा है, सरखेज-गांधीनगर हाईवे छह लेन बनने की तैयारी है और गांवों को भी अधिक से अधिक रोड कनेक्टिविटी से जोड़ा जा रहा है। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान भी गुजरात का विकास थमा नहीं। श्री मोदी ने देश की आर्थिक व्यवस्था के साथ-साथ हरेक के जीवन का भी पर्याप्त ध्यान रखा है, उसके चलते ही श्री नरेन्द्र मोदी पूरी दुनिया में विजनरी लीडर यानी दूरदर्शी नेता के रूप में स्थापित हुए हैं।...////...