15-Sep-2021 07:16 PM
7687
नयी दिल्ली, 15 सितम्बर (AGENCY) सिंगापुर स्थित मुख्यालय वाले ब्लॉकचैन आधारित प्लेटफॉर्म क्रिकेट फाउंडेशन, जिसे क्रिकेट समुदाय द्वारा बनाया गया था, की घोषणा अप्रैल में की गई थी और मई 2021 में यह लाइव हो गया। पिछले कुछ महीनों में शानदार प्रगति के बाद नेटवर्क ने कई महत्वपूर्ण आयाम हासिल किए हैं।
इकोसिस्टम ने क्रिकेट इकोसिस्टम से खिलाड़ियों, क्लबों, एसोसिएशन्स, बिजनेस पार्टनर्स से लेकर गेम डेवलपर्स आदि तक 120 से अधिक भागीदारों को साइन किया है। प्लेटफॉर्म पर यूजर्स की संख्या लॉन्च से पहले ही 50,000 से अधिक हो गई है, और सोशल मीडिया पर भी 60,000 से अधिक फॉलोअर्स हो गए हैं। क्रिकेट टोकन (क्रिक ) पिछले सप्ताह भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय क्रिप्टो एक्सचेंजों पर सफलतापूर्वक सूचीबद्ध हुआ, जिसका मार्केट कैप 200 मिलियन डॉलर से अधिक है। क्रिक टोकन प्लेटफॉर्म पर निर्मित सभी एप्लीकेशन्स के लिए लेनदेन का माध्यम है और प्लेटफॉर्म के शासन के लिए उपयोग किए जाने के अलावा, क्रिकेट ब्लॉकचैन प्लेटफॉर्म की सुरक्षा और अखंडता को बनाए रखने के लिए भी महत्वपूर्ण है।...////...