एचआरडीएस इंडिया के प्रतिनिधिमंडल ने की बांसुरी से मुलाकात
30-Oct-2024 08:38 PM 2359
नयी दिल्ली, 30 अक्टूबर, (संवाददाता) लोकसभा सांसद बांसुरी स्वराज ने केरल में बढ़ती सुरक्षा और सांप्रदायिक घटनाओं के समाधान के लिए गैर सरकारी संगठन द हाईरेंज रुरल डेवलमेंट सोसाइटी इंडिया (एचआरडीए इंडिया) की पहल की सराहना की है और लोगों से अपनी सुरक्षा और संवैधानिक मूल्यों की रक्षा के लिए एकजुट होने की अपील की है। एचआरडीए इंडिया के एक प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को सुश्री स्वराज से मुलाकात की। इस दौरान सुश्री स्वराज ने संगठन के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा, “एचआरडीएस इंडिया जैसे संगठन समाज में जागरूकता फैलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। हम सभी के लिए यह आवश्यक है कि अपनी सुरक्षा और संवैधानिक मूल्यों की रक्षा के लिए एकजुट हों।” उन्होंने कहा, “एचआरडीए इंडिया के प्रयास राष्ट्रीय सुरक्षा को मजबूत करने की दिशा में एक सकारात्मक कदम हैं। केरल की स्थिति वास्तव में चिंताजनक है और इस पर संगठन की सक्रिय भूमिका सराहनीय है।” वहीं, एचआरडीए इंडिया के संस्थापक सचिव अजी कृष्णन ने कहा, “हमारा लक्ष्य केवल समस्याओं की पहचान करना ही नहीं, बल्कि उनके समाधान की दिशा में काम करना भी है। सुश्री बंसुरी स्वराज का समर्थन हमें अपने प्रयास जारी रखने के लिए प्रोत्साहित करता है।” एचआरडीए इंडिया का उद्देश्य केरल राज्य में सुरक्षा चुनौतियों की ओर ध्यान आकर्षित करना है और इसने केंद्र सरकार से हस्तक्षेप की अपील की है। सुश्री स्वराज के मुलाकात करने वाले एचआरडीए इंडिया के प्रतिनिधिमंडल में सचिव साजी करुणाकरन, रुफ़िया डैनी और लवी हो भी शामिल थे।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^