एचडीएफसी बैंक का शुद्ध लाभ 5 प्रतिशत बढ़ा
19-Oct-2024 10:18 PM 6192
मुंबई 19 अक्टूबर (संवाददाता) निजी क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक एचडीएफसी बैंक ने चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) में 16821 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया है जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि के 15980 करोड़ रुपये की तुलना में 5.3 प्रतिशत अधिक है। बैंक ने निदेशक मंडल की बैठक के बाद जारी वित्तीय लेखाजोखा में कहा कि दूसरी तिमाही में शुद्ध ब्याज आय लगभग 10 प्रतिशत बढ़कर 30,114 करोड़ रुपये हो गई, जबकि एक साल पहले की समान तिमाही में यह 27,385 करोड़ रुपये थी। बैंक की सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्तियां (जीएनपीए) तिमाही के लिए 1.36 प्रतिशत रहीं, जबकि एनएनपीए 0.41 प्रतिशत रही।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^