'एडवोकेट अंजलि अवस्थी' में श्रीतमा मित्रा निभाएंगी डबल रोल
29-Jun-2025 01:40 PM 6995
मुंबई, 29 जून (संवाददाता)स्टार प्लस के पॉपुलर शो एडवोकेट अंजलि अवस्थी में अभिनेत्री श्रीतमा मित्रा डबल रोल निभाती नजर आयेंगी।'एडवोकेट अंजलि अवस्थी' में हाल ही में 20 साल का लीप दिखाया गया है, जिसने कहानी में बड़ा और दमदार मोड़ ला दिया है। इस नए चैप्टर में इमोशंस, ड्रामा और इंस्पिरेशन की भरमार होगी, जहां अभिनेत्री श्रीतमा मित्रा डबल रोल में नजर आने वाली हैं। अब श्रीतमा न सिर्फ अंजलि अवस्थी का किरदार निभाएंगी, बल्कि उनकी बेटी आरती अंजलि अवस्थी का रोल भी निभाएंगी। आरती की एंट्री एक स्ट्रॉन्ग माइंडेड जर्नलिस्ट के तौर पर होगी, जो सिस्टम को हिला देने का दम रखती है। शो की नई कहानी में आरती समाज के लिए एक नई आवाज बनकर सामने आएगी, जो इंसाफ की लड़ाई लड़ती दिखेगी। ये ट्विस्ट शो को पहले से भी ज्यादा पावरफुल और दिलचस्प बना रहा है।स्टार प्लस का शो एडवोकेट अंजलि अवस्थी 30 जून से हर रात 8:25 बजे, सिर्फ स्टार प्लस पर प्रसारित होगा।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^