ई-श्रम पोर्टल पर करीब 13 करोड़ असंगठित कामगार हुये पंजीकृत: भूपेन्द्र यादव
24-Dec-2021 10:25 PM 1608
शाहजहांपुर 24 दिसंबर (AGENCY) केन्द्रीय श्रम मंत्री भूपेन्द्र यादव ने शुक्रवार को कहा कि पिछले चार महीनों में ई-श्रम पोर्टल पर करीब 13 करोड़ असंगठित कामगार लोगों का पंजीकरण कराया जा चुका है जिसके तहत दो लाख रुपये का बीमा भी प्रदान किया जा रहा है। ईएसआईसी अस्पताल का भूमिपूजन करने के बाद आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुये यादव ने कहा कि देश में 400 से ज्यादा छोटे-बड़े विभिन्न प्रकार के व्यवसायों की पहचान की गयी है, जिसमें 90 फीसदी से अधिक असंगठित क्षेत्र के कामगार लोगों को नये श्रम क़ानून,सोशल सिक्यूरिटी कोड के अंतर्गत लाया जायेगा। उन्होंने कहा कि ई-श्रम पोर्टल पर पिछले 4 महीनों में लगभग 13 करोड़ असंगठित कामगार लोगों का पंजीकरण कराया जा चुका है जिसके तहत दो लाख रुपये का बीमा भी प्रदान किया जा रहा है। दो ईएसआइसी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल बिहार में पटना के बिहटा में और राजस्थान के अलवर में इसी सत्र में आरम्भ किये जायेंगे। मजदूरों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए ईएसाइसी के पांच अस्पतालों में पायलट प्रोजेक्ट के रूप में मजदूरों के लिए वर्ष में एक बार स्वास्थ्य जांच की योजना चलाई जा रही है जिसके सफल होने परइस योजना को भविष्य में सम्पूर्ण देश में लागू कर दिया जायेगा। केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि 30 बिस्तरों वाले इस अस्पताल के निर्माण के लिए पांच एकड़ भूमि का अधिग्रहण किया गया है । भविष्य में इसे 100 बिस्तरों तक बढ़ाया जा सकेगा। इससे शाहजहांपुर के अलावा पड़ोसी जिले लखीमपुर खीरी, पीलीभीत, हरदोई, फर्रुखाबाद एवं बदायूं के लगभग दो लाख लाभार्थी लाभान्वित होंगे। यह अस्पताल ईएसआई लाभार्थियों को नि:शुल्क उपचार और दवाएं उपलब्ध कराएगा और इसमें आईसीयू, ओपीडी, डायग्नोस्टिक सेंटर और फार्मेसी सुविधायें उपलब्ध होंगी ।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^