ई वे बिल सिस्टम हुआ लाँच
02-Mar-2022 07:37 PM 4260
नयी दिल्ली 02 मार्च (AGENCY) केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज नया ई वे बिल सिस्टम लाँच किया जिससे बिलों का पूरी तरह से पेपरलेस और पारदर्शी तरीके से प्रोसेस हो सकेगा। श्रीमती सीतारमण ने 46 वे सिविल अकाउंट दिवस के अवसर यहां आयोजित कार्यक्रम में इस सिस्टम को लाँच किया। इस सिस्टम के क्रियान्वित होने से डिजिटल इंडिया के विजन और कारोबारी सुगमता को बल मिला है। इस सिस्टम से सरकार के सभी वेंडर और आपूर्तिकर्ता अपने बिलों और दावों को कभी भी कहीं से भी दाखिल कर सकेंगे। इससे सरकारी कार्यालयों और आपूर्तिकताओं के बीच फिजिकल इंटरफेस समाप्त हो जायेगा। इससे बिलों और दावों की प्रोसेसिंग में दक्षता आयेगी। पहले आओ पहले जाओ के माध्यम से बिलों की प्रोसेसिंग की प्रक्रिया समाप्त हो जायेगी। इस मौके पर श्रीमती सीतारमण ने कहा कि यह सिस्टम कारोबारी सुगमता और डिजिटल इंडिया ईकोसिस्टम का हिस्सा है जिससे भुगमान की प्रक्रिया को गति देने और इसमें पारदर्शिता लाने में मदद मिलेगी। इससे पारदर्शी, दक्षता और फेसलेस पेपरलेस भुगतान सिस्टम को बल मिलेगा। वित्त मंत्री ने सिविल अकाउंट जनरल की जटिल भूमिका का उल्लेख करते हुये कहा कि सरकारी लेनदेन को बाधा मुक्त बनाने और भुगतानों में सुगमता लाने में इनकी महत्ती भूमिका है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^