18-Jun-2022 07:18 PM
4533
चंडीगढ़,18 जून (AGENCY) कांग्रेस नेताओं पर प्रवर्तन निदेशालय(ईडी) की कार्रवाई और केंद्र सरकार की सेना भर्ती के लिये अग्निपथ योजना के विरोध में हरियाणा कांग्रेस ने आज यहां राज्यपाल के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा।
कांग्रेस नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल हरियाणा के राज्यपाल से मिलने राजभवन पहुंचा। राज्यपाल की अनुपस्थिति के कारण उनके प्रतिनिधि को राष्ट्रपति के नाम सम्बोधित दोनों मुद्दों पर ज्ञापन सौंपे गए। इसके बाद राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता और और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा की अध्यक्षता में कांग्रेस विधायक दल की बैठक हुई। बैठक में राज्य सभा चुनाव के नतीजे और पार्टी के आगामी कार्यक्रमों पर चर्चा हुई। इसमें फैसला लिया गया कि 20 जून को पार्टी दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना प्रदर्शन करेगी। अगस्त में ‘विपक्ष आपके समक्ष’ का अगला कार्यक्रम यमुनानगर में आयोजित करने का ऐलान किया गया।
श्री हुड्डा ने बैठक के बाद पत्रकार से बातचीत में दावा किया कि राजनीतिक प्रतिशोध के चलते कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी के विरुद्ध ईडी द्वारा कार्रवाई की जा रही है। पार्टी इसका कड़ा विरोध करती है। अग्निपथ योजना को लेकर उन्होंने दावा किया कि यह न देशहित में है और न ही युवाओं के हित में। अनुबंध पर होने वाली भर्ती युवाओं के भविष्य और देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ है।
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि अग्निपथ योजना से सबसे ज्यादा नुकसान हरियाणा के युवाओं का होगा, क्योंकि हरियाणा के युवाओं में सेना के प्रति सबसे ज्यादा रुझान देखने को मिलता है। देश का हर 10वां सैनिक हरियाणा से आता है। हरियाणा के गाँव-गाँव में सैनिकों और पूर्व सैनिकों के परिवार रहते हैं और यहाँ के युवाओं का सेना में जा कर देश सेवा करने का सपना होता है।
उन्होंने कहा कि सैन्य सुधार करने से पहले उससे प्रभावित तमाम वर्गों से विचार-विमर्श करना बेहद जरूरी है। बिना किसी प्रयोगात्मक अभ्यास और उसके नतीजे को परखे बिना सेना भर्ती में इतना बड़ा परिवर्तन देश की सुरक्षा के लिए चिंता पैदा करता है। इस तरह की योजनाएं कम जनसंख्या वाले इजराइल जैसे देशों के लिए तो सही है, जहां बेरोजगारी नहीं है और युवा सेना में भर्ती होना नहीं चाहते, लेकिन भारत की स्थिति बिल्कुल अलग है। इसलिए यहां यह योजना कारगर नहीं
होगी। इसके अलावा उन्होंने हरियाणा में कौशल रोजगार निगम को युवाओं का शोषण रोजगार निगम बताया।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष चौधरी उदयभान ने कहा कि योजना के खिलाफ देश का नौजवान आंदोलनरत है। उन्होंने युवाओं से अपील करी कि वे शांति और धैर्य बनाए रखें। कांग्रेस युवाओं के साथ खड़ी है।
नेशनल हेराल्ड मामले में ईडी की कार्रवाई पर श्री हुड्डा और उदयभान ने इसे अनावश्यक और अमानवीय करार दिया। उन्होंने कहा कि नेशनल हेराल्ड मामले में मनी लॉन्ड्रिंग का कोई मामला नहीं बनता है। सिर्फ कांग्रेस नेताओं को बदनाम करने के लिए सुनियोजित तरीके से इस तरह की कार्रवाई की जा रही है जिसका कांग्रेस डटकर इसका मुकाबला करेगी और सड़क से लेकर संसद तक इसके खिलाफ लड़ेगी।...////...