ईरान के बंदरगाह पर विस्फोट में कम से कम 25 लोगों की मौत, 800 घायल
27-Apr-2025 11:16 PM 2648
तेहरान, 27 अप्रैल (संवाददाता) ईरान के दक्षिणी प्रांत होर्मोज़गन में शनिवार को एक बंदरगाह पर हुए भीषण विस्फोट में कम से कम 25 लोगों की मौत हो गयी और 800 अन्य घायल हो गये। मीडिया ने रविवार को यह जानकारी दी। आधिकारिक समाचार एजेंसी इरना ने बताया कि घटना का सटीक कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है। अर्ध-सरकारी तस्नीम समाचार एजेंसी ने बताया कि प्रांतीय राजधानी बंदर अब्बास के शाहिद राजाई बंदरगाह पर विस्फोट हुआ, जिसके बाद बचाव दल को तुरंत घटनास्थल पर भेज दिया गया और बंदरगाह की सभी गतिविधियों को निलंबित कर दिया गया। अर्ध-सरकारी फ़ार्स समाचार एजेंसी को दिए गए बयान में रविवार को तेहरान अग्निशमन विभाग के प्रवक्ता जलाल मालेकी ने कहा कि विस्फोट से उत्पन्न भीषण आग पर लगभग काबू पा लिया गया है, हालांकि अभी भी आग की लपटें बिखरी हुई हैं, जिसे उन्होंने चिंताजनक नहीं बताया। बंदर अब्बास के गवर्नर अहमद पौयाफर ने शनिवार को घोषणा की कि विस्फोट और उसके कारण होने वाले वायु प्रदूषण के कारण रविवार को शहर भर के सभी शैक्षणिक केंद्र बंद रहेंगे। राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन संगठन के प्रवक्ता हुसैन ज़ाफ़री ने फ़ार्स को बताया कि बंदरगाह पर एक कंटेनर में रासायनिक पदार्थों के कारण विस्फोट हो सकता है। ईरानी सरकार की प्रवक्ता फ़तेमेह मोहजेरानी ने संबंधित अधिकारियों द्वारा जाँच पूरी करने से पहले घटना के कारण के बारे में किसी भी जल्दबाज़ी से बचने की चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि अब तक जो पुष्टि हुई है, वह यह है कि बंदरगाह के एक कोने में संभवतः रासायनिक पदार्थों से भरे कंटेनर रखे हुए थे। ईरानी राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियन ने विस्फोट के पीड़ितों के प्रति ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में संवेदना व्यक्त की, उन्होंने घोषणा की कि उन्होंने विस्फोट और इसके कारणों की जांच के लिए निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने कहा कि ईरान के आंतरिक मंत्री एस्कंदर मोमेनी को आवश्यक समन्वय सुनिश्चित करने और घायलों की स्थिति का पता लगाने के लिए प्रांत में भेजा गया है। घटना के बाद कई देशों के साथ-साथ अंतर्राष्ट्रीय संगठनों और समूहों ने ईरानी लोगों और सरकार के प्रति संवेदना व्यक्त की। श्री शरीफ ने कहा, “हम दुख की इस घड़ी में ईरानी सरकार और जनता के साथ खड़े हैं।” उन्होंने घटना में घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^