ईरान के बंदरगाह पर विस्फोट में मृतकों की संख्या 46 हुई, 1200 से अधिक लोग घायल
28-Apr-2025 10:34 PM 8654
तेहरान, 28 अप्रैल (संवाददाता) ईरान के दक्षिणी प्रांत होरमुजगान के बंदर अब्बास बंदरगाह पर शनिवार को हुए भीषण विस्फोट में मरने वालों की संख्या बढ़कर 46 हो गई और 1200 से अधिक लोग घायल हो गये हैं। इरना समाचार एजेंसी ने सोमवार को यह जानकारी दी। एजेंसी ने प्रांतीय संकट प्रबंधन संगठन के महानिदेशक मेहरदाद हसनज़ादेह के हवाले से बताया कि विस्फोट और उसके बाद लगी आग में 1200 से ज़्यादा लोग घायल हुए हैं, जिनमें से 138 को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है। राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन संगठन (एनडीएमओ) के प्रवक्ता होसेन जाफ़री ने आज बताया कि बंदरगाह पर लगी आग जल्द पूरी तरह पा लिया जायेगा। इससे पहले, रविवार को ईरान की सरकार ने आज राष्ट्रीय शोक दिवस घोषित किया। राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियान ने विस्फोट स्थल का दौरा किया और घायलों से मुलाकात की। एनडीएमओ के प्रमुख होसेन सजेदिनिया ने रविवार को बताया कि बंदरगाह पर मौजूद कुछ कंटेनरों में ज्वलनशील पदार्थ, जैसे कि तारकोल (पिच), और कुछ में रासायनिक पदार्थ भरे हुए थे। समाचार एजेंसी के अनुसार बंदरगाह के घाटों पर काम फिर से शुरू हो गया है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^