07-Aug-2022 11:30 PM
7324
बर्मिंघम, 07 अगस्त (AGENCY) भारत के स्टार टेबल टेनिस खिलाड़ी अचंत शरत कमल ने राष्ट्रमंडल खेल 2022 में रविवार को पुरुष एकल के सेमीफाइनल में इंग्लैंड के पॉल ड्रिंकहॉल को 4-2 से मात दी।
शरत ने छह गेमों के सेमीफाइनल मैच में ड्रिंकहॉल को 11-8, 11-8, 8-11, 11-7, 9-11, 11-8 से मात दी।
इसी बीच, शरत और सत्यन ज्ञानसेकरन की जोड़ी ने पुरुष युगल का फाइनल मैच हारने के बाद रजत पदक से संतोष किया। शरत-सत्यन को इंग्लैंड के पॉल ड्रिंकहॉल और लायम पिचफोर्ड ने करीबी मुकाबले में 3-2 से मात दी। इंग्लिश जोड़ी ने पांच गेमों के मैच में 8-11, 11-8, 11-3, 7-11,11-4 से जीत दर्ज की।
यह बर्मिंघम 2022 खेलों में भारत का दूसरा टेबल टेनिस पदक है। इससे पहले भारतीय पुरुष टेबल टेनिस टीम ने सिंगापुर को हराकर स्वर्ण जीता था।
उल्लेखनीय है कि भारत की युवा टेबल टेनिस खिलाड़ी श्रीजा अकुला को महिला एकल के कांस्य पदक मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की यांग्ज़ी लियु के हाथों 4-3 से हार मिली।
ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने पहली बार राष्ट्रमंडल खेलों में हिस्सा ले रही श्रीजा को सात गेमों के मैच में 3-11, 11-6, 11-2, 7-11, 15-13, 9-11, 11-7 से मात देकर कांसे का तमगा हासिल किया।...////...