एलआईसी का तिमाही मुनाफा 3.8 प्रतिशत घटा
09-Nov-2024 12:05 AM 6337
नयी दिल्ली 08 नवंबर (संवाददाता) सार्वजनिक क्षेत्र की बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) को चालू वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही में शुद्ध मुनाफा इसके पिछले वित्त वर्ष के 7925.02 करोड़ रुपये से 3.8 प्रतिशत घटकर 7620.86 करोड़ रुपये पर आ गया। एलआईसी ने शुक्रवार को नियामकीय फाइलिंग में बताया कि वित्त वर्ष 2024-25 की सितंबर तिमाही के दौरान जीवन बीमाकर्ता की शुद्ध प्रीमियम आय साल-दर-साल 11.64 प्रतिशत बढ़कर 119900.99 करोड़ रुपये हो गई जबकि वित्त वर्ष 2023-24 की इसी अवधि में यह 107396.77 करोड़ रुपये रही थी।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^