18-Nov-2022 11:27 PM
4568
मुंबई, 18 नवंबर (संवाददाता) महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने शुक्रवार को महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन (एमएसआरटीसी) के कर्मचारियों और अधिकारियों को मौजूदा 28 प्रतिशत से बढ़ाकर 34 प्रतिशत महंगाई भत्ता देने की मंजूरी दे दी। एमएसआरटीसी के वेतन खर्च में लगभग 15 करोड़ रुपये की मासिक वृद्धि होगी।
इस मौके पर एमएसआरटीसी अधिकारियों के छह साल 2016-17 से 2021-22 तक के वेतन पुनरीक्षण प्रस्ताव को भी मंजूरी दी गई।
एमएसआरटीसी के बेड़े में 5हजार इलेक्ट्रिक कारें लीज पर ली जाएंगी और 2000 डीजल कारें खरीदी जाएंगी। साथ ही बैठक में चरणबद्ध तरीके से 5हजार डीजल बसों को एलएनजी में बदलने की मंजूरी दी गई।
इस बीच, श्री ने निर्देश दिया कि एमएसआरटीसी, जो महाराष्ट्र की जीवन रेखा है, का चेहरा बदलना आवश्यक है, स्वच्छता बनाए रखना और बसों को बनाए रखना और राज्य के लोगों को गुणवत्तापूर्ण सेवाएं प्रदान करना आवश्यक है।
बैठक में परिवहन विभाग के प्रधान सचिव पराग जैन-नैनोटिया, निगम प्रबंध निदेशक शेखर चन्ने, श्रम आयुक्त सुरेश जाधव, परिवहन आयुक्त विवेक भीमनवार सहित एमएसआरटीसी के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।...////...