21-Sep-2022 05:48 PM
4642
नयी दिल्ली 21 सितंबर (संवाददाता) एमपावर फाइनेंसिंग और एप्लाईबोर्ड इंक (एप्लाईबोर्ड) ने विदेश में उच्च शिक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों को वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए रणनीतिक साझेदारी की है।
कंपनी ने आज यहां जारी बयान में कहा कि एमपावर फाइनेंसिंग एक मिशन के तहत कार्यरत फिनटेक फर्म है और अंतरराष्ट्रीय छात्रों को छात्रवृत्ति एवं शिक्षा लोन देने के मामले में अग्रणी है। अप्लाईबोर्ड एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है जो दुनिया भर के छात्रों को सबसे श्रेष्ठ उच्च शिक्षा प्राप्त करने में मदद करता है। दोनों कंपनियों के बीच साझेदारी से एप्लाईबोर्ड के माध्यम से अपनी शिक्षा के सफर को आगे बढ़ाने की योजना बना रहे छात्रों को एमपावर के फंडिंग विकल्पों का लाभ लेने का मौका मिलेगा।
एमपावर फाइनेंसिंग के उपाध्यक्ष एवं महाप्रबंधक अश्विनी कुमार ने कहा, “विदेशी छात्रों के लिए प्रक्रिया बहुत जटिल होती है और इसमें समय भी बहुत लगता है। विशेष तौर पर जब लोन की बात हो, तो और भी मुश्किलें आती हैं। हमारी आसान सर्विस और लोन की सुविधा अब एप्लाईबोर्ड एवं उनके पार्टनर्स के लिए भी उपलब्ध है। इससे छात्रों का सफर आसान होगा। उन्होंने किसी को-साइनर या कोलैटरल की आवश्यकता नहीं होगी। एप्लाईबोर्ड के साथ मिलकर हम छात्रों एवं रिक्रूटमेंट पार्टनर्स के बीच भरोसे का निर्माण कर रहे हैं।”
एप्लाईबोर्ड इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के बिजनेस ऑपरेशन प्रमुख करूण कंदोई ने कहा, “विदेश में शिक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए फाइनेंशियल व्यवस्था सबसे बड़ी चुनौती होती है। हम एमपावर के साथ इस साझेदारी को लेकर उत्साहित हैं। इससे छात्रों को आसान वित्तीय विकल्प चुनने में मदद मिलेगी और वे बेहतर भविष्य का निर्माण कर सकेंग।”
दोनों कंपनियां टेक्नोलॉजी का भरपूर लाभ लेते हुए शिक्षा से जुड़े बैरियर्स को तोड़ रही हैं। एमपावर फाइनेंसिंग कनाडा एवं अमेरिका के 400 से ज्यादा विश्वविद्यालयों में प्रवेश की तैयारी कर रहे 200 से ज्यादा देशों के छात्रों को स्कॉलरशिप एवं नो-कोसाइनर लोन उपलब्ध करा रही है। एप्लाईबोर्ड विदेश में पढ़ाई की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए प्रक्रिया को आसान बनाती है और एक सिंगल प्लेटफॉर्म पर स्कूलों, रिक्रूटमेंट पार्टनर्स और छात्रों को जोड़ती है। 7 साल पुरानी कंपनी ने 400,000 से अधिक छात्रों को विदेश में अपनी पढाई पूरी करने में मदद की है। अंतरराष्ट्रीय स्टूडेंट रिक्रूटमेंट के लिए एप्लाईबोर्ड दुनिया का सबसे बड़ा ऑनलाइन प्लेटफार्म है।...////...