एनआईए ने पीलीभीत के पूरनपुर में मारा छापा
21-Feb-2023 06:00 PM 7517
पीलीभीत 21 फरवरी (संवाददाता) उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में मंगलवार को गैंगस्टर-टेरर फंडिंग तथा हथियार आपूर्ति गठबंधन मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने जिला पीलीभीत के थाना घुघचाई क्षेत्र के गांव अभयपुर माधौपुर गांव में छापेमारी की। एनआईए की टीम सुबह पांच बजे दिलबाग सिंह के यहां पहुंची। बताया गया है कि पंजाब में कबड्डी खिलाड़ी की हत्या को लेकर चल रही छापेमारी की कड़ी में सुबह छह बजे एनआईए टीम पीलीभीत पहुचीं थी। पूरनपुर तहसील के घुघचाई थाना क्षेत्र के माधौपुर गांव में दिलबाग सिंह का बेटा आजाद सिंह हत्या कांड में शामिल था। एनआईए टीम ने गांव पहुचकर घर पर काम करने बाले नौकरों से पूछताछ की।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^