एनआईए ने तीन राज्यों में पीएफआई के ठिकानों पर छापे मारे
31-May-2023 11:20 PM 4502
नयी दिल्ली, 31 मई (संवाददाता) राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने बुधवार को पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) द्वारा आतंक और हिंसा की साजिश रचने और अपने सदस्यों को प्रशिक्षित करने के सिलसिले में तीन राज्यों में उसके 25 ठिकानों पर छापेमारी की। एनआईए ने एक बयान में कहा कि संदिग्धों के बिहार के कटिहार जिले में, दक्षिण कन्नड़, कर्नाटक के शिमोगा जिले , केरल के कासरगोड, मलप्पुरम, कोझिकोड और तिरुवनंतपुरम जिले में परिसरों पर तलाशी ली गई। छापे के दौरान मोबाइल फोन, हार्ड डिस्क, सिम कार्ड, पेन-ड्राइव, डेटा कार्ड आदि सहित कई डिजिटल उपकरण, प्रतिबंधित संगठन से संबंधित आपत्तिजनक दस्तावेज और सामग्री तथा 17,50,100 रुपये की भारतीय मुद्रा भी जब्त की गई है। मामले की जांच के दौरान अब तक कुल 85 ठिकानों पर छापेमारी की जा चुकी है। इससे पहले बिहार पुलिस ने एक गुप्त सूचना के आधार पर 11 जुलाई 2022 को एक अतहर परवेज के किराए के मकान पर छापा मारा और इंडिया 2047 टुवर्ड्स रूल ऑफ इस्लामिक इंडिया, इंटरनल डॉक्यूमेंट शीर्षक वाले एक दस्तावेज सहित पीएफआई से संबंधित आपत्तिजनक लेख जब्त किए थे। जांच में यह पाया गया कि अतहर अन्य संदिग्धों के साथ, पटना जिले के फुलवारीशरीफ इलाके में प्रधानमंत्री की एक बैठक के दौरान गड़बड़ी पैदा करने के लिए इकट्ठे हुए थे। पुलिस ने अतहर परवेज को अन्य आरोपियों के साथ गिरफ्तार किया। जिनकी पहचान मोहम्मद जलालुद्दीन खान, अरमान मलिक उर्फ इम्तियाज अनवर और नूरुद्दीन जंगी उर्फ एडवोकेट नूरुद्दीन के रूप में की गई। एनआईए ने इन चारों के खिलाफ 07 जनवरी 2023 को आरोप पत्र दायर किया।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^