05-Dec-2021 10:33 PM
6305
श्रीनगर, 05 दिसंबर (AGENCY) राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने तहरीक-उल-मुजाहिदीन (टीयूएम) के एक सदस्य मोहम्मद नकीम खान उर्फ नकीम के खिलाफ हथियार, गोला-बारूद, विस्फोटक पदार्थ और हेरोइन से संबंधित मामले में अतिरिक्त आरोप पत्र दायर किया है।
पुंछ जिले में यहां के संदोटे के रहने वाले नकीम (पिता मोहम्मद मुश्ताक) के खिलाफ हथियार और गोला-बारूद, विस्फोटक पदार्थ, आतंकवादी संगठन टीयूएम से संबंधित हेरोइन की बरामदगी और पुंछ में जम्मू-कश्मीर गजनवी फोर्स (जेकेजीएफ) से संबंधित मामला दर्ज किया गया था।
एनआईए ने बताया कि आरोपी के खिलाफ पहली बार मामला 27 दिसंबर 2020 को दर्ज किया गया था, फिर इसे 16 मार्च 2021 को दोबारा पंजीकृत किया गया था। एनआईए की जांच में आरोपी मोहम्मद नकीम के साथ-साथ टीयूएम और जेकेजीएफ के अन्य आरोपियों के बारे में जानकारी सामने आयी, जो सीमा पार और नियंत्रण रेखा के पास से हथियार और गोला-बारूद, विस्फोटक और नशीले पदार्थों का बालाकोट से पुंछ तक आपूर्ति करता था।
इससे पहले एनआईए ने सात आरोपियों के खिलाफ 24 जून 2021 को और दो अन्य के खिलाफ चार अप्रैल 2021 को चार्जशीट दायर की थी।
एनआईए ने बताया कि आगे की जांच चल रही है।...////...