एनएचपीसी को जेबीआईसी से मिलेगा 20 अरब येन का ऋण
28-Mar-2024 07:48 PM 4602
नयी दिल्ली 28 मार्च (संवाददाता) जलविद्युत कंपनी एनएचपीसी लिमिटेड ने सीपीएसई 1000 मेगावाट योजना के अंतर्गत विकसित की जा रही 300 मेगावाट की सौर ऊर्जा परियोजना,बीकानेर सहित नवीकरणीय परियोजना के क्रियान्वयन हेतु जापान बैंक फॉर इंटरनेशनल कोऑपरेशन (जेबीआईसी), जापान से 20 अरब येन का विदेशी मुद्रा ऋण प्राप्त किया है। कंपनी ने आज यहां कहा कि आज निगम मुख्यालय में एनएचपीसी के कार्यपालक निदेशक (वित्त) और न्यू एनर्जी एण्ड पावर फाइनेन्स डिपार्ट्मेन्ट दो, जेबीआईसी के महानिदेशक रयुता सुजुकी द्वारा इस ऋण संबंधी समझौते पर हस्ताक्षर किए गए ।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^