एनटीपीसी का वार्षिक लाभ पांच प्रतिशत वृद्धि के साथ 8,079 करोड़ रुपये
25-May-2024 07:52 PM 4986
नयी दिल्ली 25 मई (संवाददाता) देश की सबसे बड़ी बिजली उत्पादक कंपनी एनटीपीसी ने गत 31 मार्च को समाप्त वित्त वर्ष 2023-24 में करीब पांच प्रतिशत की वृद्धि दर से 18,079 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया है। मार्च,24 में समाप्त हुए वित्त वर्ष में कंपनी ने एकल आधार पर कुल 1,65,707 करोड़ रुपये की आय दर्ज की जो एक साल पहले की तुलना में गिरी है। वर्ष 2022-23 में एकल आधार पर आय 1,67,724 रुपये थी। एनटीपीसी समूह की कुल स्थापित क्षमता 76,015 मेगावाट है। कंपनी के शनिवार को जारी वित्तीय और भौतिक परिणामों के अनुसार पिछले वित्त वर्ष के लिए 18,079 करोड़ रुपये का कर-पश्चात लाभ दिखाया है जो सालाना आधार पर 5 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है। इससे पहले पिछले वित्तीय वर्ष में को 17,197 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था। समेकित आधार पर एनटीपीसी समूह की कुल आय सालाना आधार पर 02 फीसदी वार्षिक वृद्धि के साथ 1,81,166 करोड़ रुपये रही। इससे पिछले वित्त वर्ष में समेकित आय 177,977 करोड़ रुपये थी। वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए समूह का कर-पश्चात लाभ 24.60 फीसदी की वृद्धि के साथ 21,332 करोड़ रुपये रहा। इससे पिछले वर्ष लाभ का यह आंकड़ा 17,121 करोड़ रुपये था। एनटीपीसी के निदेशक मंडल ने प्रतिशत शेयर 3.25 रुपये की दर से अंतिम लाभांश की सिफारिश की है। इसे कंपनी की आगामी वार्षिक आम बैठक में शेयरधारकों के अनुमोदन के बाद लागू किया जाएगा। कंपनी वित्त वर्ष 2023-24 में इससे पहले दो बार में ( नवंबर-2023 और फरवरी-2024) कुल 4.50 रुपये प्रति इक्विटी शेयर का अंतरिम लाभांश दे चुकी है। इस प्रकार वर्ष 2023-24 के लिए शेयरधारकों को मिलने वाला कुल लाभांश 7.75 रुपये प्रति इक्विटी शेयर होगा।इससे पिछले वित्त वर्ष में दिया गया लाभांश 7.25 रुपये प्रति इक्विटी शेयर दिया गया था। कंपनी ने लगातार 31वें वर्ष में लाभांश का भुगतान किया है। एनटीपीसी समूह ने वित्तीय वर्ष 2023-24 में छह फीसदी वार्षिक वृद्धि के साथ 42,200करोड़ यूनिट का उच्चतम वार्षिक बिजली उत्पादन दर्ज किया है। इससे पहले पिछले वित्तीय वर्ष 2022-23 में यह आंकड़ा 39,900 करोड़ यूनिट था। इसी प्रकार एनटीपीसी का एकल आधार पर उत्पादन पांच फीसदी वार्षिक बढ़ोतरी के साथ इससे पिछले वर्ष के 34400 करोड़ यूनिट की तुलना में 36200 करोड़ यूनिट दर्ज किया गया है। एनटीपीसी कोयला स्टेशनों ने राष्ट्रीय औसत 69.49 फीसदी की तुलना में 77.25 फीसदी का संयंत्र लोड फैक्टर (एक निश्चित निर्धारित अवधि के दौरान औसत लोड और पीक लोड का अनुपात)प्राप्त किया।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^