11-May-2024 10:41 PM
7700
लंदन 11 मई (संवाददाता) इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जिमी एंडरसन ने टेस्ट क्रिकेट से सन्यास लेने की घोषणा कर दी है।
एंडरसन ने शनिवार को इंस्टाग्राम में यह जानकारी साझा की। उन्होने लिखा “ लॉर्ड्स में गर्मियों का पहला टेस्ट मेरा आखिरी टेस्ट होगा। 20 साल तक अपने देश का प्रतिनिधित्व करते हुए, उस खेल को खेलते हुए, जो मुझे बचपन से पसंद है,गर्व महसूस होता है। मैं इंग्लैंड के लिए बाहर जाना बहुत मिस करूंगा लेकिन मैं जानता हूं कि अलग हटने और दूसरों को उनके सपनों को साकार करने देने का यह सही समय है, जैसा कि मैंने किया, क्योंकि इससे बड़ी कोई भावना नहीं है।”
उन्होने कहा “ डेनिएला, लोला, रूबी और मेरे माता-पिता के प्यार और समर्थन के बिना मैं यह नहीं कर पाता। उन्हें बहुत बहुत धन्यवाद। साथ ही उन खिलाड़ियों और कोचों को भी धन्यवाद जिन्होंने इसे दुनिया का सर्वश्रेष्ठ काम बनाया। मैं आगे आने वाली नई चुनौतियों के लिए उत्साहित हूं।”
खेल प्रेमियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुये एंडरसन ने कहा “ उन सभी को धन्यवाद जिन्होंने वर्षों से मेरा समर्थन किया है, यह हमेशा बहुत मायने रखता है, भले ही अक्सर मेरे चेहरे पर यह दिखाई न दे। ”
गौरतलब है कि इसी साल के शुरुआत में एंडरसन ने भारत दौरे में अपना 700वां टेस्ट विकेट चटकाया था और यह कारनामा करने वाले वह दुनिया के तीसरे गेंदबाज बने। 41 वर्षीय खिलाड़ी ने करियर के 187वें टेस्ट में यह उपलब्धि हासिल की थी। हालांकि उम्र का असर उनके प्रदर्शन पर साफ दिखा था और उन्होने सात पारियों में सिर्फ़ 110 ओवर गेंदबाज़ी की थी।
तेज गेंदबाज ने अपने टेस्ट करियर के दौरान 32 बार पांच या उससे अधिक विकेट झटके हैं जबकि तीन बार उन्होने दस विकेट हासिल किये हैं।...////...