03-Sep-2021 11:59 AM
4472
यूपी में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। बहुजन समाज पार्टी (BSP) के बाद अब भाजपा ने भी प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन का आयोजन कराने का फैसला लिया है। 5 सितंबर से प्रदेश की सभी विधानसभा क्षेत्रों में इसका आयोजन होगा। इसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, डॉ. दिनेश शर्मा, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह समेत प्रदेश और केंद्र में यूपी के सभी मंत्री शामिल होंगे।
क्या है BJP की प्लानिंग ?
1. लोगों की नाराजगी समझना: कोरोनाकाल और पिछले साढ़े चार साल के कार्यकाल के दौरान BJP सरकार से कुछ लोग खुश हुए तो कुछ नाराज भी हुए। सरकार और संगठन अब इस प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन के जरिए इसी का पता करने की कोशिश करेगी। सम्मेलन में विधानसभा क्षेत्र के प्रतिष्ठित लोगों को बुलाया जाएगा, जैसे की प्रोफेसर, शिक्षक, इंजीनियर, डॉक्टर, साहित्यकार, बिजनेसमैन, सीए, खिलाड़ी, अधिवक्ताओं को आमंत्रित किया जाएगा। इन सभी से जनता की नाराजगी को मालूम करके उसे समय रहते दूर करने की कोशिश होगी।
2. घोषणा पत्र के लिए फीडबैक : इन सम्मेलन के जरिए BJP अपने चुनावी घोषणा पत्र के लिए फीडबैक भी लेगी। हर चुनाव से पहले BJP ने फीडबैक लेने का सिस्टम तैयार किया है। इसके बाद इन सभी फीडबैक को कंपाइल करके उसमें से कॉमन पॉइंट या जिनमें ज्यादा जनता प्रभावित हो रही हो उसे अपने चुनावी घोषणा पत्र में शामिल करते हैं।
3. चुनावी माहौल तैयार करना : BJP अभी से चुनावी माहौल तैयार करने में जुटी है। उत्तर प्रदेश में अपराध रोकने के लिए बदमाशों के एनकाउंटर, उनकी संपत्तियों को कुर्क करने जैसा मुद्दा उठाया जाएगा। राम मंदिर और काशी कॉरिडोर का जिक्र भी इन सभाओं में किया जाएगा।
पहले महानगरों में होगा सम्मेलन
प्रदेश महामंत्री व प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन अभियान के प्रभारी सुब्रत पाठक ने बताया कि पार्टी द्वारा आयोजित प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन में समाज के विभिन्न क्षेत्रों में काम करने वाले प्रबुद्धजन इस सम्मेलन में शामिल होंगे। 5 सितंबर को प्रदेश के 17 महानगरों में और 6 सितंबर से 20 सितंबर के बीच प्रदेश के सभी 403 विधानसभाओं में सम्मेलन आयोजित किया जाएगा।
इनको दी गई जिम्मेदारी
सुब्रत पाठक ने बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वाराणसी में, प्रदेश प्रभारी राधामोहन सिंह प्रयागराज में, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह अयोध्या में, प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल लखनऊ में, प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य कानपुर में, प्रदेश सहसंगठन महामंत्री कर्मवीर सहारनपुर में 5 सितंबर से प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन की शुरुआत करेंगे।
इसके साथ ही राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रेखा वर्मा चित्रकूट में, राष्ट्रीय महामंत्री अरूण सिंह मथुरा में, राष्ट्रीय मंत्री विनोद सोनकर आगरा में, केन्द्रीय मंत्री संजीव बालियान गाजियाबाद में, वीके सिंह मेरठ में, साध्वी निरंजन ज्योति झांसी में, भानु प्रताप वर्मा मुरादाबाद में, कौशल किशोर नोएडा में, बीएल वर्मा बरेली में, पंकज चैधरी गोरखपुर में, अजय मिश्रा टेनी शाहजहांपुर में सम्मिलित होकर पार्टी द्वारा आयोजित प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन की शुरुआत करेंगे।
इसके साथ ही 6 सितंबर से 20 सितंबर के बीच पार्टी के राष्ट्रीय व प्रदेश के पदाधिकारीगण भी प्रदेश की सभी विधानसभाओं में पार्टी द्वारा आयोजित प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन में सम्मिलित होकर समाज के विभिन्न क्षेत्रों में काम करने वाले प्रबुद्धजनों से मिलकर संवाद करेंगे।
state assemblies..///..enlightened-class-conference-will-be-held-in-all-the-state-assemblies-from-september-5-315021